UP News: उत्तर प्रदेश में 587 प्राइवेट स्कूलों को शासन की मंजूरी मिल गई है. मान्यता देने की कार्रवाई उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड (UPMSP) ने दो चरणों में की. पहले चरण में 381 और दूसरे चरण में 206 प्राइवेट स्कूलों को मान्यता मिली. कुछ स्कूलों को कक्षा 6 से 12 तक की सीधे मंजूरी मिली. कुछ प्राइवेट स्कूलों ने अतिरिक्त वर्ग और विषय की मान्यता ली है. प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन जिलों में 168 प्राइवेट स्कूलों को शासन की मंजूरी मिली. मेरठ में 134, वाराणसी में 106, गोरखपुर में 37 प्राइवेट स्कूल मान्यता प्राप्त हुए.


उत्तर प्रदेश में 587 प्राइवेट स्कूलों को मिली हरी झंडी


बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन 92 प्राइवेट स्कूलों को शासन ने मंजूरी दी. 2023 में यूपी बोर्ड के कुल 2355 राजकीय स्कूल, 4509 अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूल और 20737 वित्त विहीन स्कूल हो गए हैं. तीन साल की अवधि पूरी होने पर स्कूलों को मान्यता का नवीनीकरण कराना होगा. शासन के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने 10 मई को 381 स्कूलों की मान्यता को मंजूरी का आदेश जारी किया था. हाल ही में यूपी बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया था. 2023-24 के नैतिक शिक्षा पाठ्यक्रम में 50 महान हस्तियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनी को शामिल किया गया है.


कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चे विनायक दामोदर सावरकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित मदन मोहन मालवीय, राजा राम मोहन राय, सरोजिनी नायडू, भगत सिंह, गौतम बौद्ध, महावीर जैन और स्वामी विवेकानंद, चंद्रशेखर आजाद, अरविंद घोष, नानासाहेब, सीवी रमन और बेगम हजरत महल की जीवनी पढ़ेंगे. यूपी बोर्ड का प्रस्ताव मंजूरी मिलने के बाद लागू कर दिया गया है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 से राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) भी नौवीं से 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. यूपी बोर्ड ने तर्क दिया है कि पाठ्यक्रम में महापुरुषों की जीवनगाथा को शामिल का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है.


Tomato Prices: यूपी में टमाटर ने बिगाड़ा रसोई का स्वाद, आसमान पर पहुंचे दाम, रेट सुनकर लगेगा झटका