UP Board 10th and 12th Exam 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पहले प्रदेश सरकार द्वारा नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए गैंगस्टर और रासुका के तहत कार्रवाई की बात कही गई थी, लेकिन प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद भी गाजीपुर (Ghazipur) जनपद में नकल कराने वाले गिरोह द्वारा धड़ल्ले से नकल कराया जा रहा है. जनपद गाजीपुर के दुल्लहपुर इलाके के रेहटी मालीपुर के 2 विद्यालयों से स्कूल प्रबंधक, मैनेजर, प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक और मुन्ना भाई सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी गिरफ्तार लोगों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं.


एसपी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस और स्वाट टीम को मुन्ना भाई द्वारा यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल कराए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसकी जानकारी पर स्वाट टीम और दुल्लहपुर पुलिस ने एक दिन पूर्व दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के रेहटी मालीपुर के 2 विद्यालयों पर छापेमारी की, जहां पर बलरामपुर, बस्ती, और सिद्धार्थनगर के रहने वाले लोग मिले. पुलिस ने जब इन लोगों से गहनता से पूछताछ की तो बताया कि उसमें से कुछ बी फार्मा के छात्र हैं तो कुछ स्नातक के छात्र हैं. 


फर्जी आधार-प्रवेश पत्र
एसपी ने आगे बताया कि, इन लोगों ने बताया यह लोग बलरामपुर की रहने वाली एक महिला के कहने पर दूसरे की जगह परीक्षा देने के लिए गाजीपुर आए हैं. उन्हें यह भी नहीं पता कि उन्हें किसका परीक्षा देना है. इन लोगों को परीक्षा से कुछ देर पूर्व फर्जी आधार कार्ड और फर्जी प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाता था, जिसके आधार पर इनको परीक्षा सेंटर पर जाकर परीक्षा देनी होती थी. इसके लिए स्कूल के प्रबंधक और प्राचार्य ने एक आधार कार्ड बनाने वाले को भी मिला लिया था. उससे मिलकर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर परीक्षा दिलवाने का काम करते थे.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोगों के आधार कार्ड में या प्रवेश पत्र में अलग-अलग फोटो भी मिला है. इन सभी लोगों पर धारा 419, 420, 467, 468, 120बी, सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 और 35/ 42 आधार कार्ड अधिनियम 2016 थाना दुल्लहपुर में केस दर्ज किया गया है. इन लोगों पर गैंगस्टर और रासुका के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.


इस कार्रवाई के दौरान टीम को हाइस्कूल और इंटरमीडिएट के तिरालिस प्रवेश पत्र, 29 आधार कार्ड, 3 नॉमिनेशन रजिस्टर, कक्षा 9 ,10, 11, 12 का नॉमिनेशन फॉर्म, 15 प्रश्न पत्र, एक मॉनिटर, एक सीपीयू और एक प्रिंटर मिला है. इसमें कुल 13 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. एक स्कूल का प्रबंधक फरार चल रहा है.


Watch: राकेश टिकैत भी अब जाति की राजनीति में कूदे, 'शूद्र' को लेकर बड़ा दावा, बताया कैसा होगा यूपी का बजट?