Swatantra Dev Singh attacks on Congress: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म हो चला है. विरोधी नेताओं के बीच जुबानी जंग अब तेज हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस महासचिव और पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर निशाना साधा है. स्वतंत्र देव ने प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे को ड्रामा बताया है. बता दें कि प्रियंका गांधी 10 सितंबर को दिवसीय लखनऊ दौरे पर आ रही हैं. इस दौरान वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कई बैठकें करेंगी.


राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राहुल गांधी आज मंदिर जा रहे हैं. नेहरू जी ने राम मंदिर पर क्या बोला था सबको पता है. इंदिरा गांधी ने संतो पर गोली चलवाई थी. सोनिया ने था कि कहा रामसेतु नहीं है. इन्होंने भगवान राम को नकारा. जनता परिपक्व है, जनता जानती है कि कौन नेतृत्व कर सकता है. उन्होंने आगे कहा कि सबने सपा, बसपा, कांग्रेस का हाल और गुंडागर्दी देखी है.


19 सितंबर को होगी बैठक
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये परिवारवाद की नहीं कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. गरीब तक योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे इस पर चर्चा होती है. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन और 19 सितंबर को सरकार के साढ़े 4 साल होने पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बैठक में चर्चा होगी. 


वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को यूपी का प्रभारी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान जी मे चुनाव लड़ाने की क्षमता है. हम सब उनके नेतृत्व में चुनाव जीतेंगे.



ये भी पढ़ें:


मुसलमानों के ध्रुवीकरण की कोशिश में ओवैसी, सुल्तानपुर में बोले- यूपी में 19 फीसदी मुस्लिम, सबको एक तरफ आना होगा


बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की BSP से हो सकती है छुट्टी, यूपी चुनाव में टिकट नहीं देगी पार्टी