उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण का खुलासा होने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है. इस मामले को देखते हुए लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश्वर सिंह ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है.
बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार से धर्मांतरण पर सशक्त कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण सीधा भारत के अस्तित्व पर हमला है. ये कट्टरपंथी घुसपैठ के हथियार के तौर पर इस्तेमाल हो रहा है.
धर्मांतरण का बताया भारत के लिए खतराराजेश्वर सिंह ने चिट्ठी में लिखा- देश में धर्मांतरण एक बढ़ता हुआ खतरा है, जो भारतीय सभ्यता पहचान, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय सुरक्षा के मूल पर चोट करता है. उन्होंने कहा कि जबरदस्ती, धोखे से लालच या बरगला कर धोखाधड़ी से विवाह करके संगठित तौर पर अवैध धर्मांतरण किए जा रहे हैं.
छांगुर केस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, "उत्तर प्रदेश में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण गिरोह और आगरा में आईएसआईएस से जुड़े धर्मांतरण मॉड्यूल का पर्दाफाश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में हुई हालिया घटनाएं इन कृत्यों की भयावहता और खतरनाक इरादे को उजागर करती हैं."
गरीब, आदिवासी लड़कियां निशाने पर- राजेश्वर सिंहउन्होंने चिट्ठी में धर्मांतरण के खतरे को लेकर कहा कि ये कोई एक-दो घटनाएं नहीं बल्कि ये भारत की सांस्कृतिक जड़ों और देश की बेटियों की गरिमा पर व्यवस्थित, वित्त पोषित और वैचारिक रूप से प्रेरित हमला है. दान, शादी या समाज सेवा की आड़ में हजारों लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है.
धर्मांतरण की आड़ में लड़कियों की तस्करी की जा रही है. इनमें ज्यादातर लड़कियां गरीब हिंदू, अनुसूचित जाति या आदिवासी समाज से आती है. इस तरह के सामूहिक धर्मांतरणों पर लगाम लगाने के लिए राज्य स्तर पर कई अड़चनें हैं.
राजेश्वर सिंह ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है लेकिन, जब तक देशव्यापी कठोर क़ानून नहीं बनेगा तब तक इन पर लगाम नहीं कसी जा सकेगी.