उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेंज के पांच जिले संभल, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में इन दिनों एक खौफनाक अफवाह ने गांव-गांव में दहशत फैला दी है.इस अफवाह पुलिस के बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.

दरअसल, चर्चा है कि 15 चोरों का एक ड्रोन गैंग इन इलाकों में सक्रिय है जो कारों से आता है ड्रोन उड़ाकर रेकी करता है. इसके बाद फिर लूटपाट के साथ महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार भी करता है. इस अफवाह से लोगों में काफी दहशत और भय का माहौल है. हालांकि पुलिस ने इस मामले कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

ड्रोन गैंग को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने साफ किया है कि ऐसी कोई घटना अब तक उनके रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई है लेकिन अफवाह का असर इतना गहरा है कि गांवों की पूरी आबादी रातभर छतों पर पहरा दे रही है.

लोग टॉर्च लेकर आकाश में ड्रोन खोजते हैं और दूर से आती किसी भी संदिग्ध गाड़ी की लाइट देखकर पथराव शुरू कर देते हैं. कुड़ा हमीरपुर गांव में हालात इतने बिगड़े कि लोग रात रात भर घर की छतो पर बैठकर बिता रहे है. इस घटना को लेकर लोग भयभीत नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपीलड्रोन गैंग की अफवाह उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है. सोशल मीडिया और लोगों के प्रचार के जरिए यह डर तेजी से फैल रहा है. फिलहाल स्थानीय पुलिस का कहना है कि सतर्कता जरूरी लेकिन अफवाहों से बचें.

पुलिस- प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि किसी भी जानकारी की पुष्टि पुलिस से करें और कानून हाथ में न लें. अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर पुलिस कब तक इस अफवाह से पर्दा उठाकर असली आरोपियों तक पहुंच पाती है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 15 हजार के लिए मासूम को उतारा मौत के घाट, ताऊ से था आरोपियों का विवाद