UP Politics: वैलेंटाइन वीक वो सप्ताह होता है, जिसमें प्रेमी जोड़ा अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के साथ-साथ उसके सामने अपनी मोहब्बत का इजहार करता है. हम अक्सर प्रेम की बहुत कहानियां सुनते हैं, लेकिन हम आज जिस फेमस कपल की बात करने जा रहे हैं, उनके प्यार की स्टोरी शायद ही आपने सुनी होगी. यह कहानी है प्रतीक यादव (Prateek Yadav) और अपर्णा यादव (Aparna Yadav) की. यह कपल स्कूल टाइम से ही एक दूसरे को जानता था, खास बात यह है कि अपर्णा यादव को यह नहीं पता था कि प्रतीक यादव का कनेक्शन मुलायम सिंह यादव परिवार से है. 


अपर्णा यादव और प्रतीक यादव स्कूल टाइम से ही दोस्त थे और हर छोटी-बड़ी बात एक दूसरे से शेयर करते थे. इनका प्यार उस वक्त परवान चढ़ा जब ये दोनों एक बर्थडे पार्टी में गए. यहां पहुंचने पर इन दोनों ने अपनी ई-मेल आईडी एक दूसरे से एक्सचेंज की और उसी से बात करने लगे. तो क्या था, दोनों को एक-दूसरे से बात करने का जरिया मिल गया. फिर दोनों की बात धीरे-धीरे बढ़ने लगी और प्यार का इजहार हो गया. 10 सालों तक दोनों की लव स्टोरी चली. इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. 


दोनों की लव स्टोरी को माना जाता है परफेक्ट
आज सभी लोग इनकी लव स्टोरी को परफेक्ट मानते हैं और इस कपल को परफेक्ट कपल कहते हैं. अपर्णा यादव को राजनीति पसंद है तो वहीं प्रतीक यादव को शुरू से ही राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं रही है. यह कपल एख दूसरे की पसंद और नापसंद का पूरा ख्याल रखता है. यही वजह है कि इन दोनों के बीच किसी मन-मुटाव की कोई खबर कभी सामने नहीं आई. अपर्णा यादव ने राजनीति में पहले समाजवादी पार्टी को चुना और इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की राह पर चली गईं. इन सभी के बावजूद कभी भी पति प्रतीक यादव ने उन पर कोई ऊंगली नहीं उठाई और उनके फैसलों की हमेशा इज्जत की. 


यह भी पढ़ें:-


UP GIS 2023: यूपी के लिए टाटा-बिड़ला और अंबानी ने कर दी सौगातों की बौछार, इतने करोड़ रुपये का करेंगे निवेश