Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और देश के कई दिग्गज उद्योगपति और नेता मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व में यूपी सरकार और प्रदेशवासियों को जो दायित्व मिला है, उस दिशा में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है. 


उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास की बुलंदियों की ओर अग्रसर हो रहा है. बीमारू राज्य के दंश से मुक्त होकर देश के ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित हो रहा है. यही कारण है कि यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रदेश में निवेश के लिए 18,643 एमओयू साइन हुए हैं. जिससे प्रदेश में 29 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश का रास्ता खुला है. जिसके चलते 92 लाख 50 हजार से अधिक नौकरी और रोजगार हासिल होंगे.


'पिछले 6 सालों की उन्नति पीएम के मार्गदर्शन में मिली'
सीएम योगी ने कहा कि इस 'निवेश महाकुंभ' में अकेले पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए 9.55 लाख करोड़ रुपए और बुंदेलखंड के लिए 4.28 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव हुए हैं. इसके अलावा यूपी ने पिछले 6 वर्षों में जो उन्नति हासिल की है वो प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ही प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि यूपी अपना दूसरा इन्वेस्टर समिट और वैश्विक इन्वेस्टर सम्मिट प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप कर रहा है.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं नजाकत, नफासत, अदब और तहजीब के शहर लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है. आज बिजनेस कम्युनिटी का बड़ा योगदान है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स कम्युनिटी आज भारत को विश्वास के साथ देख रही है. सीएम योगी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मठ सीएम योगी ने बेहतर काम किया है.


यह भी पढ़ें:-


Harish Rawat Health: युवाओं के उपर लाठीचार्ज पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी