UP News: मेरठ दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने इंडिया (I.N.D.I.A) गठंबधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन का है दोहरा चरित्र, सनातन धर्म, हिंदू देवी देवताओं पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की राय है. इसके साथ ही यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि साल 2019 में हारी हुई 14 लोकसभा सीट इस बार हम जीतेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यूपी की 80 सीट जीतने का भी दावा किया.


वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड लेकर जा रहें हैं, जनता को कैसे पहुंचे सभी योजनाओं का लाभ इस पर भी फोकस है. भूपेंद्र चौधरी मेरठ में नगर निगम पार्षद प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे.इस दौरान मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद के मेयर, चारो जिलों के 182 पार्षद भी पहुंचे, वहीं इस प्रशिक्षण वर्ग का समापन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल 29 सिंतबर को करेंगे.


मेरठ पहुंचे यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरे को लेकर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"आज जनपद मेरठ आगमन पर ऊर्जावान पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठशील कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए भव्य स्वागत एवं अभिनंदन से हृदय अभिभूत है. इस स्नेह और अपनत्व के लिए आप सभी का हृदयतल से आभार प्रकट करता हूँ."


लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर खुद यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कमान संभाल ली है. वह खुद इस बात पर जोर दे रहे है कि आगामी चुनाव में किस तरह से बेहतर प्रबंधन किया जाए. वहीं आगामी चुनाव के कार्यक्रम के लिए सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदार भी अभी से तय करने में जुटे हुए हैं. यूपी में बीजेपी 80 सीटों पर जीत का दावा करते हुए मिशन 80 पर फोकस कर रही है और इसी के तहत पार्टी सभी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है.


Watch: एमपी पहुंचे अखिलेश यादव ने आदिवासी लोगों के साथ खाया खाना, गठबंधन पर किया ये दावा