Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है. ऐसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी का चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचे और सार्वजनिक सभा को संबोधित किया.


खजुराहो में मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस बार एमपी में परिवर्तन होना तय माना जा रहा है. अखिलेश के अनुसार उत्तर प्रदेश की सीएम योगी सरकार के जो 100 विधायक प्रचार करने के लिए मध्य प्रदेश आए हैं, वह हार का स्वाद चखेंगे.


बीजेपी को है हार का अंदेशा: अखिलेश यादव


अखिलेश का कहना है कि मध्य प्रदेश में हार का अंदेशा बीजेपी को भी है, इसलिए उन्होंने यहां से अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीट घोषित नहीं की है. दरअसल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर दी है. वहीं अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस पर नहीं लग पाई है.


इंडिया गठबंधन के साथ सपा: अखिलेश यादव


इंडिया गठबंधन की बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 'हमलोग इंडिया गठबंधन के साथ हैं. अब कांग्रेस पार्टी भी जातीय जनगणना और आरक्षण की बात कर रही है. इंडिया गठबंधन में युवा से लेकर पिछड़े समाज के कई तरह के लोग हैं.' वहीं 2018 विधानसभा चुनाव की बात को याद करते हुए अखिलेश ने कहा कि 'जिस समय कांग्रेस के पास बहुमत नहीं था, उस समय हमारी पार्टी के विधायक को खोजा जा रहा था. हमारी पार्टी ने सबसे पहले कांग्रेस को समर्थन किया था.'


मजबूती से चुनाव लडेगी सपा: अखिलेश यादव


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि 'समाजवादी पार्टी मजबूती से चुनाव लडेगी,  समाजवादी पार्टी का एक संगठन है जो एमपी में बीजेपी को हाराने के लिए पूरी ताकत से लड़ेगी.' उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समय-समय पर सीट जीती है. हम चुनाव के लिये तैयार हैं. उनका कहना है कि पीडीए पर काम करते हुए उन्हें मध्य प्रदेश में जीत मिल सकती है. सीटों को लेकर अखिलेश यादव का कहना है कि वह पार्टी के नेता और कार्यकर्ता से सुझाव लेकर तय करेंगे कि किन सीटों पर उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ना है.


यह भी पढ़ेंः 
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में BJP की रणनीति कहीं उसी पर न पड़ जाए भारी, पश्चिम बंगाल में फेल हो चुका है पार्टी का ये फॉर्मूला