UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. इसके बाद अब वे संगठन में बदलाव, खाली पदों को भरने और यूपी निगम चुनाव (UP Municipal Election) की तैयारियों को तेज करने में लग गए हैं. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), कांग्रेस (Congress) उपाध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर हमला बोला है.
मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेंद्र चौधरी से सवाल हुआ कि आने वाले समय में आपका किस पार्टी से मुकाबला है. उन्होंने कहा, "अभी तो बीजेपी के सामने मुकाबले में कोई नहीं हैं. सपा प्रमुख विपक्षी दल है, लेकिन उनके गठबंधन के पूर्व सहयोगी ओपी राजभर ही बता रहे हैं कि वे कहां रहते हैं और उनकी राजनीति में सक्रियता कितनी है. बसपा मुखिया कहां है? कांग्रेस की भाई बहन की जोड़ी दिखाई नहीं दे रही है. विपक्ष कहीं नहीं है, हम जनता के बीच हैं. जनता से हमारे कार्यकर्ता का संपर्क, संवाद बना हुआ है."
UP Politics: यूपी निगम चुनाव में किसे टिकट देगी BJP? प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आया बड़ा बयान
गठबंधन के सवाल पर दिया ये जवाबइस दौरान जब उनसे पश्चिम में सपा-रालोद गठबंधन के असर के पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं. मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं जाट समाज से आता हूं. खराब समय में भी सबसे ज्यादा वोट बीजेपी को पश्चिम जिले से मिले हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में पहला चरण सपा-रालोद के प्रभाव वाला क्षेत्र था, लेकिन बीजेपी ने 58 में से 46 सीटें जीतीं. इससे अच्छा प्रदर्शन नहीं हो सकता है. पहले चरण में 80 प्रतिशत वोट इसी समुदाय से आते हैं. वहां बीजेपी को बढ़त मिली है. पश्चिमी यूपी को छह मंडलों में 70 फीसदी सीटें बीजेपी को ही मिली हैं. जनता का सर्वाधिक प्यार बीजेपी को मिला है.
ये भी पढ़ें-