UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. इसके बाद अब वे संगठन में बदलाव, खाली पदों को भरने और यूपी निगम चुनाव (UP Municipal Election) की तैयारियों को तेज करने में लग गए हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी निगम चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान में उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी चुनाव के दौरान किन उम्मीदवारों पर भरोषा दिखाएगी. 


मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेंद्र चौधरी से निकाय चुनाव के लिए टिकट वितरण नीति पर पूछा गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "पार्टी में किसी भी तरह के परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया जायेगा. समय आने पर इस बारे में फैसला लिया जाएगा कि नगर निकाय चुनाव में सांसद और विधायकों के परिवार के किसी सदस्य को टिकट दिया जाएगा या नहीं." हालांकि भूपेन्द्र सिंह ने इशारों ही इशारों में ये संकेत जरूर दे दिया कि जरूरत पड़ी तो पार्टी नरम रवैया अपना सकती है.


यूपी में मदरसों के सर्वे के फैसले पर सपा सांसद बर्क ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- पैसा दीजिए तो...


परिवारवाद के खिलाफ है मूलभावना
वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी ने तय किया था किसी भी बड़े नेता या जनप्रतिनिधि के परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया जाएगा. पंचायत चुनाव के समय पार्टी ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया था. हालांकि, अभी इस बारे में कोई नियम नहीं बना है, इसलिए जब भी चुनाव आएगा, इस बारे में बैठकर तय किया जाएगा. लेकिन पार्टी की मूलभावना परिवारवाद के खिलाफ है.


वहीं यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र चौधरी ने गाजियाबाद में पहली बैठक की है. अब माना जा रहा है कि संगठन की गतिविधियों को समझने के लिए दौरे शुरू कर दिया गया है. वहीं गाजियाबाद में हुई बैठक के बाद तमाम बोर्डों और निगमों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया गया है. 


ये भी पढ़ें-


श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने बीजेपी सांसद पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- राजनीतिक करियर खत्म करने के लिए रचा षड्यंत्र