उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से बड़ी खबर है जहां दिल्ली एम्स से शव लेकर बिहार के गया जी जा रही एम्बुलेंस की नेशनल हाईवे-19 पर भीषण टक्कर हो जाने से एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गये है. सड़क हादसे में एम्बुलेंस सवार दो महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एम्बुलेंस में सवार चार अन्य लोग भी गंभीर रूप घायल हुए हैं.

वहीं कंटेनर सवार चालक और खलासी भी घायल हुए है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम को भेज घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचा जांच में जुट गई है. इस हादसे से नेशनल हाईवे पर घण्टों लंबा जाम लग गया था जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया गया है. 

एम्बुलेंस के उड़ गए परखच्चे

पूरी घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओबीटी के पास नेशनल हाईवे 19 की है यहां एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस की हाईवे के किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गयी जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ है यह हादसा इतना भीषण था कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए हैं. बताया जाता है कि शव को लेकर उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोग दिल्ली से एम्बुलेंस के जरिए बिहार प्रदेश के गया जी स्थित अपने घर जा रहे थे. 

जैसे ही एम्बुलेंस गोपीगंज के गोपपुर में पहुंची है तभी तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने खड़े ट्रक कंटेनर में टक्कर मार दी हादसे में मृतक वरुण की पत्नी ममता और उनकी साली बेबी नाम की दोनों महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है.

शव ले जा रहे मृतक के रिश्तेदार अमित कुमार ने बताया कि दिल्ली में मेरे मौसा जी का रोड एक्सीडेंट हो गया था इलाज के लिये एम्स ले गये थे जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई जिन्हें हम लोग अंतिम संस्कार के लिये अपने पैतृक गांव को ले जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया है शायद एम्बुलेंस चालक को झपकी आ गई होगी जो यह हादसा हुआ है. 

भदोही एसपी ने दी यह जानकारी 

वहीं भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि प्रयागराज से वाराणसी NH-19 पर सड़क किनारे खड़े HR55 AK 2794 नम्बर के खड़े ट्रक कंटेनर को तेज रफ्तार से आ रही UP32 YN 2689 एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी है. इस हादसे में एम्बुलेंस सवार दो महिलाओं की मौत हुई है वहीं दो अत्यंत गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. 

अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एम्बुलेंस सवार अन्य घायलों के साथ साथ ट्रक कंटेनर चालक और खलासी भी घायल हुए है. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय पुलिसकर्मियों द्वारा भर्ती कराया है जो खतरे से बाहर है. 

परिजनों को दी सूचना 

गोपीगंज सीएचसी में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे IPS अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि सड़क हादसे में मृतकों और घायलों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दे दी गई है. समुचित बेहतर इलाज के लिये क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा सहित पुलिस की एक पूरी टीम को लगाया गया है ताकि किसी प्रकार को कोई दिक्कत न हो, हमारी पुलिस घायलों के लिये हर सम्भव मदद के लिये तैयार खड़ी है.