Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में एक ढाबे पर हुई एक चौंकाने वाली घटना ने सभी का ध्यान खींचा है. यह मामला भवानीपुर जीटी रोड पर स्थित बाजपेई रमैया ढाबे का है, जहां एक ग्राहक को तंदुरी रोटी में मरी हुई छिपकली मिली. यह घटना 8 अगस्त को हुई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों मे गुस्सा पैदा हुआ है.
ढाबा संचालक ने मांगी माफी
जानकारी के मुताबिक, कुछ युवक ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंचे थे. खाना परोसने के बाद एक युवक ने जब तंदूरी रोटी तोड़ी तो उसमें मरी हुई छिपकली दिखाई दी. रोटी में छिपकली देखकर युवक की हालत बिगड़ गई और उसे उल्टियां शुरू हो गई. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. ग्राहकों ने ढाबा संचालक से इसकी शिकायत की और नारजगी जताई. ढाबा संचालक ने कारीगर की गलती मानते हुए माफी मांगी और ग्राहकों को समझाने की कोशिश की.
वीडियो के वायरल होने के बाद मौके पर भीड़ जमा हुई
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें लोग ढाबा संचालक को रोटी में छिपकली दिखाते हुए नजर आए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोटी के अंदर मरी हुई छिपकली थी, जिसे देखकर लोग हैरान और नाराज थे. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोटी के अंदर मरी हुई छिपकली थी, जिसे देखकर लोग हैरान और नाराज थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और हंगामा शुरू हो गया. लोगों ने ढाबे की स्वच्छता पर सुरक्षा पर भी सवाल उठाए. वायरल वीडियो के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आया.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने ढाबे का निरीक्षण किया. जांच के दौरान ढाबे में साफ-सफाई की स्थिति बेहद ही खराब पाई गई. रसोई में गंदगी का अंबार था,बर्तनों और खाना बनाने की जगह पर स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा गया था. साथ ही साथ पेस्ट कंट्रोल की कोई व्यवस्था नहीं थी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि साफ-सफाई में सुधार होने तक ढाबा बंद रहेगा.