यूपी के बलिया में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री व बलिया सदर से विधायक दयाशंकर सिंह और बलिया के रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के बीच बयानों का वॉर पलटवार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी जारी है.
फिलहाल दोनों विधायकों के बीच सियासी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. दोनों ही एक दूसरे के ऊपर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. एक बार फिर बसपा विधायक को मंत्री दयाशंकर ने आड़े हाथों लिया है.
बसपा विधायक पर बरसे बीजेपी मंत्री
दोनों विधायको में कौन बड़ा बयानवीर है इसकी होड़ मची है. मंत्री दयाशंकर सिंह ने बसपा विधायक उमाशंकर सिंह को आड़े हाथों लेते हुए यहां तक कह डाला कि उनके पिताजी तेल बेचा करते थे, और मैं जिस परिवार से आता हूं, बलिया में मालवीय कहे जाने वाले माननीय मैनेजर सिंह का भांजा हूं. उनको बलिया का मालवीय कहा जाता था, मैं उनका भांजा हूं.
उन्होंने आगे कहा भांजा हूं कि नही हैं आप लोग पता करिए, मैं उनका भांजा हूं की नही हूं. वहीं उन्होंने उमाशंकर सिंह को लेकर कहा उनके पिता जी केरोसिन ऑयल बेचते थे. और मैं जिस परिवार से हूं वो बलिया के मालवीय कहे जाते थे. बलिया के शिक्षा जगत में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले मैनेजर सिंह का मैं भांजा हूं. इनके पिताजी क्या करते थे और वो क्या करते थे ? ये पता कीजिए.
जेल के सवाल पर भड़के परिवहन मंत्री
वहीं जेल के सवाल पर भड़के परिवहन मंत्री ने मीडिया को नसीहत देते हुए कहा कि जेल की दो एकड़ जमीन स्मारक रूप में के बनाया गया है. आप लोग निगेटिविटी की तरफ मत जाइए.
उन्होंने आगे कहा बलिया की जो मीडिया है न स्वतंत्रता दिवस के दिन भी उसको केवल नेगेटिव चीजे दिखती है.उन्होंने बताया बलिया का स्वतंत्रता संग्राम में बहुत बड़ा योगदान है. इसी बीच उन्होंने मीडिया से कहा आप लोग केवल नेगेटिव दिखाते है पॉजिटिव दिखाइए.