15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली से लेकर देश के हर शहर में राष्ट्रभक्ति से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है. इसी क्रम में भगवान शंकर के सबसे बड़े धाम काशी विश्वनाथ मंदिर में भी राष्ट्र की एकता अखंडता और विकास के पद पर अग्रसर होने की प्रेरणा और संकल्प के साथ अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भारत के निरंतर उन्नति के संकल्प के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रातः वेला में बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का श्रंगार कर विशेष पूजन होगा. इसके बाद 8:00 बजे गंगेश्वर महादेव विग्रह के पास प्रशासनिक कार्यालय नीलकंठ भवन में ध्वजारोहण किया जाएगा. ध्वजारोहण के बाद मंदिर कॉरिडोर में भारत माता मंदिर में विशेष श्रृंगार एवं पूजन का कार्यक्रम भी तय किया गया है.
मंदिर प्रशासन से जुड़े अधिकारी और श्रद्धालु होंगे उपस्थित
द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक भगवान विश्वनाथ के दरबार में ब्रह्म मुहूर्त से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े अधिकारी अर्चक और श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे. बीते वर्षों में भी राष्ट्रीय पर्व पर विश्वनाथ धाम में ऐसे आयोजन को संपन्न कराया गया है.
देशभक्ति और आध्यात्म का मेल
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देना है, बल्कि युवाओं में देशप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना भी है. मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पवित्र अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग ले. तिरंगा यात्रा और भक्ति गीतों के साथ मंदिर परिसर में एक सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी, जो शाम तक चलेगी. यह आयोजन काशी को देशभक्ति और आध्यात्मिकता का केंद्र बनाएगा, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव होगा.