Ram Mandir News: अयोध्या में राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद हड़ंकप मच गया है. सोमवार को गुजरात एटीएस ने अब्दुल रहमान को हरियाणा के फरीदबाद से गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि वो फरीदाबाद से आगे की ओर रवाना होने वाला था लेकिन उसे समय रहते गिरफ्तारी कर लिया गया. इस गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस भी एक्शन में आ गई है. यूपी एटीएस की एक टीम फरीदाबाद के लिए रवाना हो गई है. यूपी एटीएस की टीम भी उससे पूछताछ कर सकती है.
गिरफ्तार आरोपी अब्दुल रहमान के निशाने पर राम मंदिर था, ये जानकारी सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक अब्दुल रहमान पाकिस्तान के आतंकी संगठन आईएसआई से जुड़ा है. इसके साथ ही वो कई कट्टरपंथी जमातों से भी जुड़ा हुआ था. कुछ समय पहले उसने राम मंदिर की रेकी भी की थी, उसे राम मंदिर पर हमले के लिए तैयार किया गया था.
आतंकी के निशाने पर था राम मंदिरसुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक आईएसआई अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद से ही यहां आतंकी साजिश रचने रही थी, उसके निशाने पर राम मंदिर हैं. इसी को देखते हुए अब्दुल रहमान को तैयार किया गया था, वो राम मंदिर की कई बार रेकी भी कर चुका था यहीं नहीं उसने राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी अहम जानकारियां आईएसआई के साथ शेयर कीं थी. आतंकियों का मकसद बड़ी संख्या में राम मंदिर में हेंड ग्रेनेड से हमला कर मंदिर को नुक़सान पहुंचाना था.
आरोपी अब्दुल रहमान की उम्र 19 साल है और वो अयोध्या का ही रहने वाला है. अब्दुल ट्रेन से फैजाबाद से फरीदाबाद तक पहुंचा था. जहां उसे हैंडलर के द्वारा ग्रेनेड दिए गए थे, जिसके बाद उसे वापस अयोध्या जाना था और अपने मिशन को अंजाम देने था. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को पहले ही इनपुट मिल गया, जिसके बाद गुजरात एटीएस फरीदाबाद पहुंची और फरीदाबाद एसटीएफ़ के साथ मिलकर आरोपी को यहीं दबोच लिया.
सुरक्षा एजेंसियां अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसके नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं और उसका कौन-कौन मददगार है. वहीं यूपी एटीएस भी आज फरीदाबाद पहुंच जाएगी. जहां वो आरोपी से पूछताछ कर सकती है.
अबु आजमी के बयान पर विवाद के बीच फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद बोले- एकनाथ शिंदे को इतिहास नहीं पता