UP ATS News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी एटीएस (ATS) ने अयोध्या से दो संदिग्ध पकड़े हैं. सूत्रों के अनुसार यूपी एटीएस ने जिन्हें पकड़ा है वह कनाड़ा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग के संदिग्ध बताए जा रहे हैं. इन संदिग्धों से यूपी एटीएस के साथ साथ इंटेलिजेंस की टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं राम मंदिर के पास भी हाई अलर्ट है और अयोध्या में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर हर स्तर पर तैयारी है.


वहीं इस मामले को लेकर डीजी कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में 3 सन्दिग्ध व्यक्तियों को अयोध्या जनपद से यूपी एटीएस द्वारा हिरासत में लिया गया हैं. इन संदिग्धों से पूछताछ चल रही है, अभी तक इनका किसी आतंकी संगठन से संबध होना प्रकाश में नहीं आया है.


इससे पहले यूपी एटीएस ने ISIS के मॉड्यूल से जुड़े 25 हजार रुपये के इनामी आतंकी को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर यूपी एटीएस की तरफ से जारी हुई प्रेस रिलीज में बताया गया कि यूपी एटीएस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोगो द्वारा ISIS की बैयत (शपथ) लेकर देश विरोधी मंसूबा बनाकर अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही है. इस मामले में अभियुक्तगण अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक, वजीहउद्दीन सहित अब तक कुल 8 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जा चुका है व एक अन्य ने माननीय न्यायालय में समर्पण कर दिया था.


वहीं इस मामले में अभियुक्त फैजान बख्तेयार की यूपी एटीएस को तलाश थी, फैजान वांछित था और इस पर 25000 रुपये का नकद इनाम घोषित रखा था. फैजान की गिरफ्तारी हेतु यूपी एटीएस ने सर्विलान्स कर आसूचना नेटवर्क को सक्रिय किया था जिसे अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. फैजान ने पूछताछ में बताया कि उसने प्रयागराज के रहने वाले रिजवान अशरफ से ISIS की बैयत लेकर अपने पूर्व मे गिरफ्तार साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ ISIS का मॉड्यूल तैयार कर अन्य लोंगो को भी इसमें जोड़ रहे थे. इस अलीगढ़ ISIS मॉड्यूल का नेटवर्क उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में फैला हुआ था. ये सभी कुख्यात आतंकी संगठन ISIS बैयत ले चुके थे और देश विरोधी मंसूबा बनाकर कोई बड़ी आतंकी घटना कारित करने की फिराक में थे.


Ram Mandir News: उत्तराखंड से अयोध्या के लिए साइकिल पर निकला राम भक्त, पीलीभीत पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत