वाराणसी, एबीपी गंगा। यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सेना इंटेलिजेंस की मदद से एटीएस ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एजेंट सैन्य ठिकानों की फोटो खींचकर पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के लोगों को भेज रहा था। वो सेना के साथ सीआरपीएफ के ठिकानों की भी रेकी कर चुका था। इतना ही नहीं, वो दो बार पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग भी ले चुका है। गिरफ्तार आईएसआई एजेंट का नाम राशिद अहमद बताया जा रहा है, जो चंदौली के मुगलसराय का रहने वाला है। राशिद पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हैंडलर के सीधे संपर्क में था।

जानकारी के मुताबिक, 23 साल का राशिद पुत्र इदरीस अहमद वाराणसी में बीएचयू के छित्तूपुर में रहकर इस काम को अंजाम दे रहा था। वो वाराणसी में पोस्टर और बैनर लगाने का काम करता है। बताया जा रहा है कि साल 2018 में राशिद कराची गया था, जहां उसकी मौसी रहती है। इसके बाद ही वो आईएसआई के संपर्क में आया। वो साल 2019 से लगातार देश के महत्वपूर्ण जगहों और सैन्य ठिकानों की तस्वीरें पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हैंडलर्स को भेजता आ रहा था। यूपी एटीएस ने राशिद के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। इसी फोन से वो सैन्य और चंदौली में सीआरपीएफ के ठिकानों की फोटो खींचता था और उसे पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के लोगों को भेजता था।

एटीएस के मुताबिक, साल 2018 में जब राशिद कराची गया था, तब वो आईएसआई के संपर्क में आया। एटीएस ने बताया कि आईएसआई ने राशिद से दो भारतीय खरीदने को कहा और उसका ओटीपी मांगा। इसके बाद ओटीपी लेकर पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हैंडलर्स में उस नंबर पर व्हाट्सएप एक्टिवेट किया। उन्होंने राशिद को सिम कोर्ड तोड़ने का भी हुक्क दिया। एटीएस ने बताया कि आईएसआई हैंडलर्स अब उसी भारतीय सिमकार्ड का इस्तेमाल कर अपना एजेंडा चला रहे हैं। भारतीय नंबर पर बनाए गए व्हाट्सएप अकाउंट पर कई भारतीय लोगों को जोड़कर वो इसमें भड़काऊ सामग्री भेजते हैं। इस व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े लोग इसे भारतीय नंबर समझते हैं, बल्कि ये आपरेट पाकिस्तान से होता है। राशिद को इसके एवज में पाकिस्तान से पैसा और महंगे गिफ्ट भी मिलते थे। वो लंबे वक्ते से इस काम में लिप्त था। यूपी एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर उसपर केस दर्ज कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

अब उर्दू में नहीं लिखे दिखेंगे उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों के नाम, संस्कृत ने ली जगह Uttar Pradesh LIVE News Updates : राम मंदिर पर VHP की बैठक आज समेत पढ़ें प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर का अपडेट