Bollywood एक्टर पंकज कपूर (Pankaj Kpaoor) और सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं हैं। पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक दोनों ही बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 4 दशक देखें हैं। सुप्रिया पाठक और पंकज कपूर थिएटर के बाद टीवी और फिर फिल्मों के जरिए सालों से अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। आज की इस खास स्टोरी में हम आपको सुप्रिया पाठक की निजी जिन्दगी के बारे में बताने जा रहे हैं।
सुप्रिया पाठक ने साल 1881 में फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं बात करे उनकी पर्सनल लाइफ की तो 22 साल की उम्र में उन्हें अपनी मां की सहेली के बेटे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी भी कर ली। अब शादी तो कर ली लेकिन कुछ ही दिनों बाद दोनों अपने शादी के फैसले पर पछतावा करने लगे। ये शादी सिर्फ एक साल ही चल पाई और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। जब सुप्रिया 24 साल की थीं उस वक्त एक फिल्म की शूटिंग के लिए वो भटिंडा पहुंची थी जहां वो पंकज कपूर से मिली। तब तक पंकज कपूर का उनकी पहली पत्नी नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) से तलाक हो गया था।
उस वक्त दोनों साथ में 'अगला मौसम' नाम की एक फिल्म में काम कर रहे थे। हांलाकि ये फिल्म आज तक रिलीज नहीं हुई लेकिन इस फिल्म ने पंकज और सुप्रिया की किस्मत एक-दूसरे से जोड़ दी। पंकज कपूर की भी 9 साल की शादी टूट चुकी थी। वे अपनी पहली पत्नी नीलिमा अजीम से अलग हो चुके थे। दोनों की पहली शादी टूट चुकी थी इसीलिए सुप्रिया और पंकज ने एक-दूसरे में प्यार ढूंढ लिया। दोनों कई घंटों तक बाते करते, साथ में वॉक पर जाते। दोनों समझ चुके थे कि कि एक-दूसरे के बिना अब गुजारा नहीं है।
जब शूटिंग खत्म हुई तब पकंज अपने मां-बाप से मिलने पंजाब जा रहे थे। दूसरी तरफ सुप्रिया प्यार को अधूरा नहीं छोड़ना चाहती थीं इसलिए जाते वक्त उन्होंने पकंज से वापस आकर फोन करने के लिए कहा। पंकज ने ऐसा ही किया वापस मुंबई पहुंचकर उन्होंने सुप्रिया को कॉल किया। सुप्रिया और पंकज ने एक-दूसरे को समझने के लिए 2 साल तक डेट किया और फिर सवाल आया शादी का। जब बात दोनों के परिवारों तक पहुंची तब पंकज के माता-पिता ने तो सुप्रिया को देखते ही पसंद कर लिया लेकिन सुप्रिया की मां दीना पाठक इस रिश्ते की बात सुनकर आग बबूला हो गईं। लेकिन सुप्रिया के प्यार के आगे मां कि जिद ने घुटने टेक ही दिए और साल 1980 में दोनों ने शादी कर ली।
यह भी पढ़ेंः
Rekha ने इस एक्टर के लिए सरेआम कहा कि- मैं तुम्हारा काम देखने के लिए ही जिंदा हूं