UP Vidhan Sabha Winter Session 2023: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन के पटल पर बुधवार को 2023-2024 का पहला अनुपूरक बजट रखा गया. योगी सरकार का अनुपूरक बजट 26760.67 करोड़ का है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के पेश किए गए बजट में कई नई योजनाओं का भी प्रावधान किया गया है. अनुपूरक बजट में 7421 करोड़ की नई योजनाओं को जोड़ा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में मौजूद हैं. अनुपूरक बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी सदन को संबोधित कर सकते हैं. 


अनुपूरक बजट में लोकसभा चुनाव की झलक


अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव की झलक भी अनुपूरक बजट में देखी जा सकती है. कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोक लुभावन खाके पेश किए गए हैं. सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने बताया कि 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य बीमा सरकार उपलब्ध करवा रही है. उत्तर प्रदेश के लोग किसी भी निजी अस्पताल में योजना का लाभ उठा सकते हैं.


अखिलेश यादव ने सदन में पूछे तल्ख सवाल


सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है. बेरोजगारी, बिजली, कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर विपक्ष ने तेवर तल्ख किए हैं. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खेती-किसानी का मुद्दा उठाकर तेवर दिखा दिए. उन्होंने पूछा कि "क्या गेहूं सरकार ने खरीदा या निजी कंपनियों को खरीदवाया गया?" उन्होंने खेती के उपकरणों पर लगनेवाला जीएसटी का मुद्दा भी उठाया. योगी सरकार से अखिलेश यादव ने जानना चाहा कि क्या डबल इंजन की सरकार खजाने से किसानों के लिए सौगात का पिटारा खोलेगी? क्या खेती उपकरणों पर लगनेवाले 12 से 18 फीसद जीएसटी की दर में कमी आएगी?


Lok Sabha Election के पहले जयंत चौधरी को लगा तगड़ा झटका, 3 नेताओं ने छोड़ी पार्टी, ये है नाराजगी की वजह