Uttarkashi Tunnel Crash: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सदन ने ध्वनि मत से उत्तराखंड में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग से उत्तर प्रदेश के श्रमिकों की सकुशल वापसी को लेकर प्रस्ताव स्वीकृत किया गया. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बचाव दल के सदस्यों और इस अभियान से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष जुड़े सभी लोगों को बधाई देते हुए आभार ज्ञापित किया. विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग से उत्तर प्रदेश के श्रमिकों की सकुशल वापसी के लिए बधाई एवं धन्यवाद प्रस्ताव रखा था.


विधानसभा अध्यक्ष महाना ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में 12 नवंबर 2023 से 17 दिनों से फंसे आठ राज्यों के 41 श्रमिकों को विभिन्न एजेंसियों के द्वारा लगभग 400 घंटे तक चल रहे राहत एवं बचाव अभियान के फलस्वरूप सकुशल बाहर निकाला गया, उसके लिए ‘‘हम सभी गौरवान्वित हैं.’’ 


पीएम मोदी और सीएम धामी का किया धन्यवाद


उन्होंने कहा , ‘‘हम श्रमवीरों के सुरक्षित बाहर आने पर उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षित भविष्य की कामना करते हैं.’’ महाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल प्रबंधन से उत्तरकाशी सुरंग से 41 श्रमिकों की हुई सकुशल वापसी को लेकर बचाव अभियान दल सदस्यों के प्रति यह सदन सर्वसम्मति से आभार व्यक्त करता है, उन सभी को बधाई देता है और उन सभी को धन्यवाद देता है. उन्होंने कहा कि अभियान में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जिनकी भागीदारी रही, सभी को सदन की ओर से बधाई. 


सुरंग में 17 दिनों तक फंसे रहे थे श्रमिक


सदन में पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव स्वीकृत हुआ. महाना ने इसकी घोषणा की. उत्तरकाशी में सुरंग दुर्घटना में अंदर फंस गए 41 श्रमिकों में से आठ उत्तर प्रदेश के थे. सुरंग में पूरे 16 दिन बिताने के बाद 17वें दिन इन सभी 41 श्रमिकों को बाहर निकाला जा सका. उत्तर प्रदेश के आठ श्रमिकों में से श्रावस्ती से छह (अंकित, राम मिलन, सत्यदेव, संतोष, जयप्रकाश और राम सुंदर), लखीमपुर खीरी से एक (मंजीत) और मिर्जापुर से एक (अखिलेश कुमार) शामिल थे. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: पानी की समस्या से परेशान महिला पार्षद की 'गांधीगिरी', दफ्तर पहुंचकर अधिकारी की उतारी आरती


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स


*T&C Apply