UP News: यूपी विधानसभा में बुधवार को जबरदस्त घमासान देखने को मिला. एक वक्त तो ऐसा आया जब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बीच जमकर नोकझोक हुई. तब से ही लगातार अबपर बहस चल रही है. अब इस मामले में सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बयान दिया है.
शिवपाल यादव ने कहा, "विधानसभा में जब चलती है तो नोकझोक होती है. जब नोकझोक होती है तो संसदीय भाषा का पालन होना चाहिए. हमेशा सदन नियमों से और परंपराओं से चलता है. अगर कोई भी सदस्य है तो उसे संसदीय भाषा का प्रयोग करना चाहिए. ऐसा ही मैंने देखा है और यही सीखा है."
दोनों को दी नसीहतउन्होंने कहा, "कभी-कभी कुछ बातों पर उत्तेजना तो जरूर होती है. लेकिन ऐसे वक्त पर अध्यक्ष की जिम्मेदारी हो जाती है. वे सदस्यों को संभालते हैं. हमेशा वे ही संभालते भी हैं. कोई भी सदस्य हो चाहे पक्ष हो या विपक्ष हमेशा संसदीय भाषा का पालन होना चाहिए. हालांकि कभी-कभी विधानसभा में ऐसा होता रहता है. ये शुरूआत कहीं ना कहीं से होती है. जब दोनों पक्षों से शुरूआत होती है तो कोई ज्यादा कोई कम बोलता है."
सपा विधायक ने कहा, "जो जितने बड़े पद पर होता है उन्हें हमेशा गरिमा का ध्यान रखना चाहिए. हालांकि इसकी शुरूआत तो सत्ता पक्ष से ही हुई थी. जिसपर विपक्ष उत्तेजित हो गया. सत्ता पक्ष को उस भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए था. खास कर सीनियर सदस्यों को तो ऐसा नहीं करना चाहिए था."
ये भी पढ़ें-
Azam Khan की पैरवी पर राज्यसभा जा रहे हैं कपिल सिब्बल? सपा नेता बोले- मैं ऐसी राजनीति नहीं करता