UP Vidhansabha Budget Session 2024: बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बजट सत्र के दौरान सदन में जनहित से जुड़े मुद्दे उठाए. उन्होंने मुण्डेरवा कस्बे में अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने की सरकार से मांग की. सपा विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि गर्मी के दौरान अक्सर मुण्डेरवा क्षेत्र में आग लगने की सबसे घटनायें सामने आती हैं. अगलगी के कारण जन, धन के साथ ही गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचता है. मौके पर दमकलकर्मियों के पहुंचने तक लोगों का बड़ा नुकसान हो चुका होता है.


विधायक ने की मुण्डेरवा में अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने की मांग


मुण्डेरवा में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना से हर साल गर्मी के मौसम में होने वाली वाली जन, धन और फसलों का नुकसान रोका जा सकता है. स्थानीय लोग लगातार अग्निशमन केन्द्र का मुद्दा दौरे पर जाने के दौरान उठाते रहे हैं. विधायक महेन्द्रनाथ यादव के सवाल का जवाब संबंधित मंत्री ने दिया. उन्होंने सदन को बताया कि मुण्डेरवा कस्बे में अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने का फैसला परीक्षण के बाद लिया जायेगा. विधानसभा सत्र में सपा विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने शिक्षा मित्रों को स्थायी शिक्षक बनाने, ओबीसी को नियुक्तियों में आरक्षण का लाभ दिये जाने का भी मुद्दा उठाया. 


जानिए अब तक कौन कौन से मुद्दे उठा चुके हैं महेन्द्रनाथ यादव? 


विधायक महेन्द्रनाथ यादव महापुरुषों के मूर्तियों की सुरक्षित करने, मूर्तियां खंडित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, बस्ती की बंद पड़ी चीनी मिल पर गन्ना किसानों के 45 करोड़ बकाये का भुगतान, बस्ती जिला अस्पताल एवं मेडिकल कालेज में हृदय रोग, न्यूरो डॉक्टरों की तैनाती, कांदू, कसौधन, साहू समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने, मेडिकल कॉलेज मार्ग का चौड़ीकरण, मुण्डेरवा में सड़कों का निर्माण, अधूरे पड़े इंजीनियरिग कॉलेज को शुरू कराये जाने, जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को मरम्मत किए जाने का मुद्दा उठा चुके हैं. 


UP News: नगर आयुक्त ने गोरखपुर का साइकिल से किया दौरा, घर-घर जा कर जाना स्वच्छ और स्वस्थ्य मुहिम का हाल