यूपी विधानसभा चुनाव के बाद सोमवार को पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव आमने सामने हुए. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विधानसभा में सदन के नेता के रूप में शपथ ली. वहीं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली.


शपथ लेने के बाद लखनऊ में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा  ''केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा. सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी.'



BSP सुप्रीमो मायावती ने सेना में भर्ती को लेकर केन्द्र सरकार पर उठाए बड़े सवाल, कर दिया ये दावा


बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता विपक्ष अखिलेश यादव सोमवार को यूपी विधानसभा में मिले. दोनों नेताओं ने मुस्कुराते हुए गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया.


विधानसभा में आज नए विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिस दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ सदन में मौजूद रहे. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी. मुख्यमंत्री योगी ने आगे बढ़ने से पहले अखिलेश यादव के कंधे को भी थपथपाया. 


बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला था. अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को "बुलडोजर बाबा'' कहा तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पर तंज कसते हुए 'बबुआ' कहा था.


इसे भी पढ़ें:


Viral video: यूपी में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कोतवाल की चेतावनी, कहा- 'बुलडोजर की चाबी मेरे पास नहीं, जब चलेगा तो चलता ही रहेगा'