UP Assembly Election 2022: यूपी (Uttar Pradesh) में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव नजदीक देख विधायक अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली विधायक निधि को जमकर खर्च कर रहे हैं. हालांकि विधायकों के इस कार्यकाल की ये आखिरी निधि है. इस वित्त वर्ष में मिली रकम को क्षेत्र के विकास और अन्य सामाजिक कार्यों पर खर्च करने में सबसे आगे सपा के विधायक हाजी इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) हैं. सरकारी वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, इरफान सोलंकी विधायक निधि से लगभग दो करोड़ 89 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं. उनकी विधायक निधि में 11 लाख रुपये बचे हैं. इसके अलावा उनके कुल स्वीकृत कार्यों की संख्या 70 है.


वहीं, सबसे कम विधायक निधि का इस्तेमाल करने वाले भी सपा के ही विधायक हैं. आर्यनगर विधानसभा सीट से विधायक अमिताभ बाजपेई ने अभी तक सबसे कम धनराशि खर्च की है. सत्ताधारी बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी भी अपनी निधि का ज्यादा हिस्सा नहीं खर्च कर पाए हैं. गोविंदनगर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी की निधि में भी ज्यादा पैसे बचे हुए हैं. आपको बताते हैं कि विधायकों ने अपनी विधायक निधि में से कितने पैसा खर्च किया है.



  • बिठूर विधायक अभिजीत सांगा की निधि से विकास कार्यों के लिए 2.79 करोड़ रुपये मंजूर किए गए. जबकि 12 लाख रुपये के प्रस्ताव भेजे गए हैं.

  • बिल्हौर से विधायक भगवती सागर के 2 करोड़ 77 लाख रुपये के कार्यों की राशि को मंजूरी मिल चुकी है. जबकि 10 लाख रुपये के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं.

  • गोविंदनगर से विधायक सुरेंद्र मैथानी की विधायक निधि में से 1 करोड़ 97 लाख रुपये की राशि को मंजूरी मिली है. जबकि उन्होंने 98 लाख रुपये के प्रस्ताव भेजे हैं.

  • कल्याणपुर से विधायक और राज्यमंत्री नीलिमा कटियार को 2 करोड़ 38 लाख रुपये मंजूर किए गए जबकि 50 लाख रुपये के प्रस्ताव भेजे गए.

  • कैबिनेट मंत्री और महाराजपुर से विधायक सतीश महाना की विधायक निधि से दो करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर की गई जबकि 65 लाख रुपए से अधिक के कार्यों के प्रस्ताव भेजे गए.

  • किदवई नगर से विधायक महेश त्रिवेदी की निधि से 1 करोड़ 17 लाख की राशि मंजूर की गई जबकि 65 लाख से अधिक के कार्यों का प्रस्ताव भेजा गया.

  • घाटमपुर विधायक उपेंद्र पासवान की निधि में 28 लाख रुपये बचे हैं.

  • छावनी विधायक सोहेल अंसारी की निधि से लगभग ढाई करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.

  • विधायक निधि खर्च करने में सबसे पीछे आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपाई हैं. उन्होंने सिर्फ 88.87 लाख रुपये ही खर्च किए.



ये भी पढ़ें:


UP Election: मायावती को आज लगेगा बड़ा झटका, सपा में शामिल होंगे बसपा के ये 6 विधायक


Uttarakhand Election: आज चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे अमित शाह, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम