उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) खत्म हो गया है. इस चुनाव में मिली बड़ी जीत के साथ ही बीजेपी (BJP) प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. प्रदेश में करीब 37 साल बाद यह कारनामा होने जा रहा है, जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी.इसके उलट बस्ती (BASTI) जिले की 5 में से 4 सीटों पर सपा ने कब्जा जमा लिया है. सपा (Samajwadi Party) के उम्मीदवारों ने इन चार सीटों पर बीजेपी के सिटिंग विधायकों को धूल चटाई है.बस्ती में सपा के क्लीन स्वीप के मंसूबे को हर्रैया के विधायक अजय सिंह ने पूरा नहीं होने दिया.वो अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहे.इससे पहले 2017 के चुनाव में बीजेपी ने बस्ती जिले की सभी 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 


बस्ती की किस किस सीट पर जीती है सपा


बस्ती की सभी 5 सीटों पर लड़ाई बेहद दिलचस्प रही. इस लड़ाई में कई मिथक भी टूटे. कहा जाता है कि आजादी के बाद से महादेवा विधानसभा क्षेत्र में जो पार्टी जीतती थी, उसी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनती है. लेकिन यह मिथक इस बार टूट गया. महादेवा के बीजेपी के सिटिंग विधायक रवि सोनकर को समाजवादी-सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी दूधराम ने धूल चटा दी.


बीजेपी की जीत पर योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में मुसलमानों ने निकाला जुलूस, बुलडोजर पर चढ़कर झूमे


बस्ती सदर सीट की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. इस सीट पर सपा कभी नहीं जीत पाई थी.इस सूखे को सपा प्रत्याशी महेंद्र यादव ने इस चुनाव में खत्म कर दिया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी के सिटिंग विधायक दयाराम चौधरी को हरा दिया है.कप्तानगंज विधानसभा की भी कहानी कुछ इसी तरह की है. वहां पर सिटिंग विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल को सपा के युवा प्रत्याशी कवींद्र उर्फ अतुल चौधरी ने 24 हजार से ज्यादा मतों से मात दी. इस जीत के साथ ही कविंद्र बस्ती के सबसे कम उम्र के विधायक बन गए हैं.


रुधौली विधानसभा सीट की जनता ने 10 साल बाद एक बार फिर राजेंद्र चौधरी पर विश्वास जताया है. उन्होंने बीजेपी के सिटिंग एमएलए संजय जायसवाल की पत्नी को हराया है. 


बस्ती की किस सीट पर जीती है बीजेपी


बस्ती जिले में केवल हर्रैया विधानसभा सीट ही ऐसी रही, जहां के सिटिंग विधायक अजय अजेय बनकर उभरे. उन्होंने सपा के जीत के रथ को अपने बाहुबल से रोक दिया. इसका फायदा आने वाले समय में पार्टी उन्हें दे सकती है. उन्हें मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. हर्रैया का इतिहास भी कुछ ऐसा ही है, जो भी विधायक वहां से चुनकर जाता है उसे यूपी सरकार की कैबिनेट में जगह मिलती है. 


मुलायम सिंह यादव की बहू ने कहा, यूपी को उत्तम प्रदेश बनाएगी योगी सरकार, जिम्मेदारी मिलने पर कही यह बात