PM Narendra Modi Visit Aligarh: यूपी (Uttar Pradesh) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ आकर बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. मोदी आज राजा महेंद्र प्रताप सिंह (Raja Mahendra Pratap Singh) के नाम पर बनने वाली यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे. कार्यक्रम में उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी का अलीगढ़ दौरा बीजेपी का चुनावी आगाज माना जा रहा है.


गौरतलब है कि योगी ने उत्तर प्रदेश में राजा महेंद्र सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा 14 सितंबर 2019 में घोषणा की थी. इसके बाद 22 नवंबर 2019 को इसकी अधिसूचना जारी की गई थी. अब ठीक 2 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. ये यूनिवर्सिटी 97.27 एकड़ में बनाई जाएगी और इस पर तकरीबन 101 करोड़ का खर्च आएगा. इसे 2 वर्षों में 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 


इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस कॉरिडोर का भी निरीक्षण करेंगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में इन्वेस्टर्स समिट में इसका शिलान्यास किया था. डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले इस हिस्से को लगभग 200 एकड़ भूमि पर तैयार किया गया है. जिसमें 19 उद्यमियों ने लगभग 1500 करोड़ रुपये का निवेश का प्रस्ताव दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब डिफेंस कॉरिडोर का ये हिस्सा शुरू हो जाएगा तो इसके जरिए 50 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा.


किसानों में नाराजगी दूर करने की कवायद!
जाट राजा महेंद्र सिंह के नाम पर अलीगढ़ में स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान बीजेपी से नाराज हैं. जाटलैंड में इस नाराजगी को दूर करने के लिए अब बीजेपी राजा महेंद्र सिंह का सहारा ले रही है. दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी संपत्ति दान की थी. वहां अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय तो बन गया, लेकिन उसमें राजा महेंद्र सिंह को कोई स्थान नहीं मिला. इसे लेकर समय-समय पर अलीगढ़ में मांग उठती रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने राजा महेंद्र सिंह को उचित सम्मान दिलाने के लिए अलीगढ़ में ही उनके नाम पर स्टेट यूनिवर्सिटी बनाने का जो ऐलान किया था वह पूरा होने जा रहा है. 


राजा महेंद्र सिंह जाट राजा थे और 1976 में उन्हें अखिल भारतीय जाट महासभा का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया था वो सांसद भी चुने गए थे.



ये भी पढ़ें:


PM UP Visit: नोएडा से लेकर अलीगढ़ तक सुरक्षा व्यवस्था चुस्त, पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान


यूपी चुनाव की तैयारी में जुटी AAP, आज अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालेंगे सिसोदिया और संजय सिंह