Khatauli Assembly By Election: मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को होनेवाले उपचुनाव का प्रचार प्रसार आज शाम 5:00 बजे खत्म हो गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राष्ट्रीय लोक दल (RLD) और बीजेपी (BJP) ने पूरी ताकत झोंक दी. बीजेपी ने मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) को मैदान में उतारा. सराय रसूलपुर गांव में नकवी ने अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित करने के बाद ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया. बीजेपी ने राजकुमारी सैनी को खतौली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. अगले साल होने जा रहे आम चुनाव से पहले उपचुनाव को मनोवैज्ञानिक प्रभाव बताया जा रहा है. खतौली कस्बा 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का केंद्र रहा था. बीजेपी सीट को बरकरार रखने की कोशिश में है.


थम गया चुनाव प्रचार का शोर


सपा-रालोद गठबंधन से सत्तारूढ़ दल बीजेपी को कड़ी चुनौती मिल रही है. खतौली उपचुनाव से कांग्रेस और बसपा ने दूरी बनाई है. इसलिए बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी को दोषी करार दिए जाने के बाद खतौली विधानसभा की सीट खाली हो गई थी. जिला अदालत ने 2013 के दंगों के एक मामले में विक्रम सिंह सैनी को दो साल कैद की सजा सुनाई थी. रालोद प्रत्याशी मदन भैया (Madan Bhaiya) ने पिछला चुनाव लगभग 15 साल पहले जीता था.


Mainpuri Bypoll: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव का आज प्रचार हुआ खत्म, डिंपल यादव ने जनता से मांगे वोट


5 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट


चंद्रशेखर आज़ाद ने सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान किया है. हालिया विधानसभा चुनाव के बाद से सपा-रालोद गठबंधन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. खतौली में 3.16 लाख मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 5 दिसंबर को करेंगे. लगभग 50 हजार मतदाता अनुसूचित जाति से और 80 हजार मुस्लिम समुदाय से हैं. सूत्रों के अनुसार, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 1.5 लाख से अधिक मतदाता हैं. सैनी समुदाय के मतदाताओं की संख्या 35 हजार है. प्रजापति, गुर्जर, जाट, कश्यप का भी वोट बैंक है.