BJP MP Subrat Pathak Attacks on SP: यूपी (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले राजनीतिक हमले तेज हो गए हैं. कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सपा पर निशाना साधा है. उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी हमला बोला. सुब्रत पाठक ने सपा के हर बूथ पर यूथ को लेकर तंज कसा है. सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव के लिए बूथ और यूथ उनके लिए केवल उनका परिवार है. उन्होंने कहा कि अखिलेश पहले अपने चाचा शिवपाल के साथ बैठकर तो बात कर ले. 


बता दें कि सुब्रत पाठक इटावा में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करने आए थे. इस दौरान उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओपी राजभर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजभर जिस तरह की बात कर रहे हैं उससे लगता है कि वो हताश है.


राजभर के बयान पर निशाना
दरअसल राजभर ने कहा था कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने के बाद सीएम योगी के कार्यों की जांच कर उन्हें जेल भेजा जाएगा. इसको लेकर बीजेपी सांसद ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राजभार परेशान हैं. बाबा के ऊपर भला कौन भ्रष्टाचार के आरोप लगा सकता है. अगर वह इस तरह की बातें नहीं करेंगे तो उन्हें टीवी पर कौन दिखाएगा.



ये भी पढ़ें:


UP: सीएम योगी के 'अब्बाजान' वाले बयान पर सियासी बवाल, कांग्रेस बोली- आप कौन से जान हैं?


UP Election: योगी के मंत्री बोले- बीजेपी की B टीम नहीं है ओवैसी, 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे