उत्तर प्रदेश के एटा जिले की चार विधानसभा सीटों पर नामांकन प्राक्रिया अभी चल रही है. अभी तक 7 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं. इनमें बीजेपी के 2, सपा के 3, कांग्रेस का 1 और बसपा का 1 उम्मीदवार शामिल है. 


उम्मीदवारों का लेखा-जोखा


बीजेपी की ओर से एटा सदर से विपिन वर्मा डेविड और अलीगंज से सत्यपाल सिंह राठौर ने पर्चा दाखिल किया है. वहीं सामाजवादी पार्टी की ओर से एटा से जुगेंद्र सिंह यादव, अलीगंज से रामेश्वर सिंह यादव, जलेसर से रंजीत सुमन ने नामांकन किया है. बसपा की ओर से एटा सदर से अजय यादव ने कांग्रेस की ओर से एटा सदर से गुंजन मिश्र ने नामांकन दाखिल किया है. 


अब तक पर्चा दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में एटा में बीजेपी और सपा के प्रत्याशी सबसे ज्यादा  संपत्ति के मालिक हैं. वहीं सबसे शिक्षित प्रत्यासी कांग्रेस की गुंजन मिश्रा और सपा के रंजीत सुमन हैं.  एटा और अलीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी और सपा के प्रत्याशी करोड़ों रुपये के मालिक है. एटा से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक विपिन वर्मा डेविड के हलफनामे के मुताबिक वे 10 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. एटा सदर से सामाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जुगेंद्र सिंह यादव 9 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. जुगेंद्र सिंह यादव के बड़े भाई और अलीगंज से सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव 9.83 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. 


कौन उम्मीदवार कितनी संपत्ति का है मालिक


एटा सदर से कांग्रेस प्रत्याशी गुंजन मिश्र की चल अचल संपत्ति 79 लाख रुपये की है. एटा सदर से बसपा प्रत्याशी 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालि हैं. वहीं जलेसर के सपा प्रत्याशी रंजीत सुमन की संपत्ति 4 करोड़ 69 लाख रुपये की और सत्यपाल सिंह राठौर की 4 करोड़ 39 लाख रुपये से अधिक की है. 


UP Election 2022: जमीनी लड़ाई के साथ-साथ BJP-SP में ट्विटर वॉर जारी, एक दूसरे जमकर ट्वीट बरसा रहे हैं अखिलेश और योगी


एटा सदर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुंजन मिश्र सबसे अधिक शिक्षित प्रत्याशी हैं. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है. जलेसर के सपा प्रत्याशी रंजीत सुमन ने 2004 में आगरा विश्वविद्यालय से एमए किया है. एटा सदर सीट से बसपा प्रत्याशी अजय यादव ने 1982 में डीएवी इंटर कॉलेज से इंटर पास किया था. अलीगंज के बीजेपी प्रत्याशी सत्यपाल सिंह राठौर ने 1975 में डीएवी इंटर कॉलेज अलीगंज से हाई स्कूल तक की पढ़ाई की है. एटा सदर से सपा प्रत्याशी जुगेंद्र सिंह यादव ग्रेजुएट हैं. अलीगंज सीट से सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव सिर्फ हाई स्कूल पास हैं. एटा सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी विपिन वर्मा डेविड दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हैं. 


प्रत्याशियों का आपराधिक इतिहास


इन उम्मीदवारों के आपराधिक मामलों की बात करें तो एटा सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी विपिन वर्मा डेविड की छवि बेदाग है. उन पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है. जबकि जुगेंद्र सिंह यादव पर  11 और रामेश्वर सिंह यादव पर 8 मुकदमे चल रहे हैं. अलीगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी सत्यपाल सिंह यादव पर 2 मुकदमे दर्ज हैं. एटा सदर सीट से बसपा प्रत्याशी अजय यादव पर 4 मुकदमे हैं. जलेसर से सपा प्रत्याशी रणजीत सुमन पर भी कोई मुकदमा नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशी गुंजन मिश्र पर भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. 


UP Election: जाटलैंट पर कब्जे की जंग में हो रहे हैं वार पलटवार, आज भी पश्चिमी यूपी की 136 सीटों पर दम दिखाने जुटेगी नेताओं की फौज