उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के चौथे चरण का मतदान बुधवार को कराया जाएगा. इस चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. चौथे चरण में 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इससे पहले हुए तीन चरणों में 172 सीटों पर मतदान हो चुका है. अब राजनीतिक दलों का जोर बाकी बचीं 172 सीटों पर चुनाव प्रचार को लेकर है. चौथे चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा, उनमें से 51 सीटों पर बीजेपी (BJP)ने 2017 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. 


किसान आंदोलन के गढ में भी होगा मतदान


चौथे चरण में तराई और अवध के क्षेत्रों में मतदान होगा. इस चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थम गया. इस चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिलों में मतदान कराया जाएगा. इन जिलों में 16 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.


चौथे चरण में जिन 59 सीटों पर मतदान होगा उनमें से 51 सीटों पर बीजेपी ने 2017 में जीत दर्ज की थी. उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने एक सीट जीती थी. समाजवादी पार्टी को चार सीटें मिली थीं, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने दो-दो सीटें जीती थीं. 


पिछले चुनाव में कैसा रहा था बीजेपी का प्रदर्शन


पिछले चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों ने चौथे चरण के 4 जिलों में विपक्ष को एक भी सीट नहीं जीतने दी थी. उसने पीलीभीत की सभी चार, लखीमपुर खीरी की सभी आठ, बांदा की सभी छह और फतेहपुर की सभी 6 सीटें जीती थीं. 


UP Election 2022: प्रयागराज में जनसभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का नाम भूले भूपेश बघेल, जानें- क्या हुआ आगे?


एक केंद्रीय मंत्री के बेटे ने लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी थी. इससे यह जिला चर्चा में आ गया था. उत्तर प्रदेश की तराई के इस जिले में किसान आंदोलन का जोर है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लखीमपुर खीरी की जनता क्या फैसला सुनाती है.


सोनिया गांधी के क्षेत्र में भी होगा मतदान


कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भी चौथे चरण में ही मतदान होगा. रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीतीं अदिति सिंह पाला बदलकर बीजेपी में जा चुकी हैं. इस बार कांग्रेस के चुनाव अभियान की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी संभाल रही हैं.


UP Election 2022: पीलीभीत में अमित शाह ने भरी हुंकार, प्रचार थमने से पहले विपक्ष पर जमकर साधा निशाना


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम तीन चरणों में मतदान अवध और पूर्वांचल के इलाकों में है. अब राजनीतिक दलों का सारा जोर इसी इलाके पर है. इन इलाकों में भी बीजेपी ने 2017 में शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में बीजेपी पर अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने और विपक्षी दलों पर अपना प्रदर्शन सुधारने का जोर है. इस इलाके में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई रैलियां होने वाली हैं.