उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में शनिवार का दिन काफी हंगामेदार रहने वाला है. यूपी के सियासी संग्राम के पहले चरण का मतदान हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान सोमवार को होगा. ऐसे में शनिवार दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन है. तीसरे चरण में कन्नौज जिले में मतदान होगा. वहां के सियासी संग्राम की शुरूआत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बीजेपी (BJP)एक चुनावी जनसभा करके करेंगे. 

कन्नौज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा कन्नौज के तिर्वा विधानसभा के माँ अन्नपूर्णा देवी मैदान में होगी. पीएम की जनसभा को लेकर बीजेपी नेता कार्यकर्ताओ में सुबह से ही उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि पीएम मोदी सीएम योगी जनसभा स्थल पर करीब 3 बजे के आसपास पहुचेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 10 जनपदों के प्रत्याशियों के साथ सयुक्त जनसभा करेंगे.  

Uttarakhand Election 2022: CM Pushkar Singh Dhami का बडा एलान, कहा- शपथ ग्रहण करते ही लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड

पीएम मोदी ने 2017 में भी की थी जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले कन्नौज जिले में एक जनसभा की थी. इसका असर यह हुआ था कि सपा के गढ़ के 3 विधानसभा सीटों में से 2 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. एक विधानसभा क्षेत्र में उसे सपा से हार का मुंह देखना पड़ा था. वही 2019 लोकसभा चुनाव में फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नौज में चुनावी जनसभा की. उस जनसभा के बाद समाजवादी पार्टी के कब्जे में रहने वाली 28 साल पुरानी लोकसभा सीट को बीजेपी ने उससे छीन लिया था. 

UP Election 2022: बीजेपी पर गरजे आरएलडी के जयंत चौधरी, जानिए क्यों कही चुनाव के बाद कंबल खरीदकर गोरखपुर भेजने की बात

अब 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्नौज में जनसभा करने जा रहे हैं. इस जनसभा से क्या बीजेपी सपा के गढ़ की तीनों विधानसभा सीटें जीत पाएगी, इसकी तस्वीर 10 मार्च को साफ होगी, जब विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी.