समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी रैलियों और सभाओं में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. इस पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने मुलायम सिंह यादव से लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तक को घेरा है. उन्होंने कहा की अखिलेश यादव को कानून व्यवस्था पर बोलने का हक नहीं है. वो आतंकवादियों को बढ़ावा देते हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव आतंकवादियों को पनाह देते थे. बृजलाल एक पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं. वो उत्तर प्रदेश के पूर्व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रह चुके हैं.


मुलायम सिंह की सरकार ने की आतंकियों के मुकदमें वापस लेने की कोशिश


बीजेपी सासंद ने कहा, '' 26 जनवरी 1993 में वो एसएसपी मेरठ थे. तब वहां पीएसी पिकेट हमले में कांस्टेबल मारा गया. सब आतंकवादी गिरफ्तार कर लिए गए. आरडीएक्स मिला, पहली बार चीनी ग्रेनेड मिले, टाडा में मुकदमा कायम हुआ था. लेकिन 1994 में मुलायम सिंह यादव की सरकार ने आतंकवादियों का केस वापस लिया. हालांकि कोर्ट ने अनुमति नहीं दी, ट्रायल हुआ और 5 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा हुई.'' 


बृजलाल ने कहा, ''सपा ने 2012 के घोषणा पत्र में कहा निर्दोष मुसलमानों को जेल से निकलवाएंगे. जब पुलिस चार्जशीट लगा देती तो आप तय नहीं करोगे, कोर्ट तय करेगा. रामपुर अटैक जो 31 दिसंबर 2007 को हुआ, 7 सीआरपीएफ जवान मारे गए. इस मामले में लश्कर-ए-तैयबा का इंडिया कमांडर, पाकिस्तानी फिदायीन पकड़े गए, उनके पास से हथियार मिले. लेकिन इनके भी केस अखिलेश ने वापस लिए. कोर्ट ने फिर अनुमति नहीं दी, ट्रायल हुआ तो 4 को फांसी, 1 को आजीवन कारावास, 1 को 10 साल सजा हुई. इसी तरह 23 नवंबर 2007 को कचहरी ब्लास्ट में डेढ़ दर्जन लोग मारे गए, इसके भी केस वापस लिए अखिलेश यादव की सरकार ने.'' 


केशव मौर्य के लुंगी-टोपी वाले बयान का समर्थन


बीजेपी सांसद बृजलाल ने कहा, ''मैं ही एडीजी लॉ एंड आर्डर था, उसी समय 3 दिन बाद एटीएस का गठन हुआ और मैं ही एटीएस का पहला चीफ था. लेकिन 2013 में आतंकवादी के मरने पर उनके ऊपर ही हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया. जो सर्विंग डीजी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराता हो तो कौन इंस्पेक्टर आतंकवादियों को पकड़े.''


Uttarakhand Election 2022: देवभूमि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी 18 हजार करोड़े से अधिक की सौगात, जानिए किन परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास


उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लुंगी-टोपी वाले बयान पर कहा कि ये सच है कि व्यापारियों को धमकाया जाता था, अपराधी धमकाते थे. ये नहीं कहूंगा कि कौन धमकाता था. अपराधियों को सपा का संरक्षण था. अखिलेश को तो मिर्ची लगेगी ही. बृजलाल ने कहा कि केशव मौर्य का इशारा अपराधियों की तरफ है किसी जाति वर्ग का हो, जो अखिलेश का वोट बैंक कहा जाता है.''


UP Crime News: पुलिस ने मंदिर के पुजारी और साध्वी की हत्या का किया खुलासा, सामने आई हैरान करने वाली वजह


उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा में एक खास वर्ग की ओर इशारा करते हुए कहा था कि प्रयागराज के सिविल लाइंस में उनका आतंक था. लुंगी और जालीवाली गोल टोपी लगाकर गाड़ियों में रायफल लेकर गुंडे घूमा करते थे.