UP Assembly Election 2022: यूपी के बरेली पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कहा कि एक महीने के बाद लॉकडाउन की तरफ जाना होगा. लॉकडाउन लगने के बाद यूपी विधानसभा चुनाव स्थगित हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा "मुझे तीसरी लहर रुकने की स्थिति कम दिख रही है. मैं खुद डर रहा हूं. दूसरी लहर की तरह स्थिति न हो जाए इसलिए सरकार को युद्ध स्तर पर लगना होगा." उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना की तीसरी लहर की स्थिति बन रही है, उसे देखते हुए चुनाव को टाल देना चाहिए और चुनाव बाद में भी हो जाएगा, लेकिन अगर कोई इसकी वजह से मर जाता है तो वह फिर वापस नहीं आएगा.

 

साथ ही उन्होंने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर कहा कि राम मंदिर बन रहा है लेकिन राम राज्य नहीं दिख रहा है. हमें राम मंदिर भी चाहिए और राम राज्य भी चाहिए. उन्होंने कहा कि राम राज्य मतलब गरीबी मुक्त भारत, कर्ज मुक्त किसान, रोजगार युक्त भारत, सस्ती स्वास्थ्य और सस्ती शिक्षा. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 1975 में मैंने 25 रुपये में एमबीबीएस किया था लेकिन आज 25 लाख में भी भारत मे डॉक्टर नहीं बन पाएगा, चीन जाकर बन जाएगा.

 

बदायूं से बरेली पहुंचे थे प्रवीण तोगड़िया

 

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया बदायूं से बरेली पहुंचे थे, जहां उनका संगठन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वे प्रभातनगर स्थित कारोबारी भुवनेश अग्रवाल के आवास पर पहुंचे और मीडिया से बात की. इस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने कोरोना, यूपी विधानसभा चुनाव और राम मंदिर जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

 

ये भी पढ़ें-