Budget Session Of UP Vidhansabha:  उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन होने के बाद योगी 2.0 (Yogi 2.0) सरकार का पहला बजट सत्र 23 मई से शुरू होने जा रहा है. यूपी विधानसभा (UP Assembly) का बजट सत्र 23 मई से 31 मई (Budget Session) तक चलेगा. 9 दिन के इस सत्र में 26 मई को वित्तीय वर्ष 2022- 23 का बजट पेश किया जाएगा. इस बार यूपी विधानसभा का बदला-बदला सा नजारा दिखाई देगा. क्योंकि इस बार नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सदन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नजर आएंगे. इस सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अखिलेश यादव की सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. 

23 मई से शुरू होगा बजट सत्र

यूपी विधानसभा में 23 मई को विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधान मंडल के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी. इस बजट सत्र में सबकी निगाहें अखिलेश यादव पर टिकी हुई हैं. क्योंकि इस बार वो नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सदन में नजर आएंगे. चुनाव के दौरान भाषणों में तो सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच काफी तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी. लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि सदन में उस वक्त क्या होगा जब योगी और अखिलेश आमने सामने होंगे.  

'बड़ी दुकान के फीके पकवान से जनता ऊब रही है', अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना

इस बार अलग होगा बजट सत्र

बजट सत्र से पहले बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. जिसके बारे में जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया था कि इस बार देश के सबसे बड़े सूबे में ई विधान लागू करने की पहल की जा रही है. इस बार बजट सत्र को आंशिक रूप से पेपरलेस बनाने की तैयारी है ताकि आगे जाकर इसे पूरी तरह पेपरलेस किया जा सके. इसके लिए विधानसभा में करीब 37 सीटें बढ़ाई गई हैं जिस पर एक-एक टैबलेट दिया जाएगा. जिससे विधानसभा सदस्य आसानी से सवाल-जवाब कर सकेंगे. 

ये भी पढ़ें- 

 UP Corona Update: चौथी लहर की आशंका के बीच कम होने लगे कोरोना के नए मरीज, जानिए- आज क्या है स्थिति