उत्तराखंड में सितंबर का आधा महीना बीत जाने के बावजूद मानसून की बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा, खासकर कुमाऊं मंडल के जिलों में. इसी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 16 सितंबर को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अन्य जिलों में भी कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही गरज और आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है. 

विभाग का कहना है कि बारिश का यह सिलसिला 20 सितंबर तक बना रह सकता है. राज्य के अन्य जिलों में भी गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है, जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

लोगों को दी सतर्क रहने की सलाह

राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी करने के बाद मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर नदियों, नालों और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के पास जाने से बचने की हिदायत दी गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती हैं और मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. 

विभाग ने जिला प्रशासन को भी अलर्ट पर रहने और राहत-बचाव दलों को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.साथ ही पर्यटकों को भी सलाह दी गई है कि वे मौसम को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और भारी बारिश वाले इलाकों में जाने से बचें. 

वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की सक्रियता अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. प्रशासन और स्थानीय निकायों ने भी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.