UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाबे पर खाने के पैसे मांगना ढाबा संचालक को भारी पड़ गया. आधा दर्जन दबंग शराबियों ने पैसे मांगने पर ढाबा संचालक के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं बेहोश होने के बाद उसके ऊपर पेशाब कर के वे लोग चले गए. पीड़ित ने मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है. मारपीट की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह घटना 28 जनवरी की है.


 थाने में शिकायत दर्ज कराने पर अगले दिन पीटकर बेहोश किया 


दरअसल थाना जवां क्षेत्र में ओंकार सिंह का ढाबा है. 27 तारीख को करीब आधा दर्जन लोग उसके ढाबे पर खाना खाने आए. ओंकार ने जब उनसे पैसे मांगे तो उन लोगों ने विवाद शुरू कर दिया और गाली गलौज करते हुए वहां से चले गए. इसकी शिकायत ओंकार ने थाना जवा में दर्ज करा दी. उसके बाद अगले दिन वही दबंग लोग दोबारा उस ढाबे पर आए और उन्होंने ओंकार के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं उसके बेहोश होने के बाद उसके ऊपर पेशाब भी किया.  


पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई नहीं पकड़ा गया 


पीड़ित ओंकार ने बताया कि 27 तारीख को मेरे पास आए खाना खाया और पैसो के चक्कर में विवाद हुआ. यह गाली गलौज करके चले गए. उस दिन में इनके खिलाफ रिपोर्ट कर कर आया. 28 तारीख को यह लोग आए और मेरे साथ मारपीट की. चार आदमियों के मुझे नाम पता है. मेरे साथ मारपीट की और मेरे ऊपर पेशाब कर दिया. होटल पर मारपीट की थी और मैं जब बेहोश हो गया तो फिर मेरे ऊपर पेशाब कर दिया.  मैं पुलिस के पास गया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया है. हम चाह रहे हैं कि कठोर कार्रवाई हो.


आरोपियों को गिरफ्तर करने के लिए दी जा रही है दबिश


इस पूरे मामले पर सिविल लाइन के सीओ  शिव प्रताप सिंह ने बताया कि एक वीडियो आया था. उससे पहले 28 तारीख को ही 307 में मुकदमा पंजीकृत है, मुल्जिमों की अरेस्टिंग के लिए दबिश दी जा रही है. अगर ऐसा कोई वीडियो है तो उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. मारपीट का मामला दर्ज है. वीडियो का संज्ञान भी है, मुकदमा दर्ज हो चुका है.


ये भी पढ़ें :-Rampur News: रामपुर में सपा नेता आजम खान के खिलाफ बगावती सुर, मशकूर अहमद मुन्ना ने लगाया ये आरोप