UP Pollution: बुलंदशहर में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. आज यानी बुधवार (9 नवंबर) को बुलन्दशहर का AQI-300 पर पहोंच गया. शहर में धुंध छाई रही, जिससे हाइवे पर विजिबिलिटी में भी गिरावट आई. बढ़ते प्रदूषण से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगो को आंखों में जलन और खुली हवा में सास लेना भी मुहाल हो रहा है. बुलंदशहर प्रशासन लगातार प्रदूषण कम करने का प्रयास में जुटा हुआ है. सड़को पर छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही बुलन्दशहर जनपद खुर्जा और सिकंदराबाद इंडस्ट्रीज एरिया सहित तमाम इंडस्ट्रीज पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से फैक्ट्रीयो के अंदर और बहार होने वाले प्रदूषण पर निगरानी के लिए समय समय पर वीडियो और फोटो सभी से मंगवाए जा रहे हैं. 


बुलंदशहर में पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है. खुर्जा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दो मेटल गलाने वाली अवैध फैक्ट्रियों को सील किया गया. वहीं जिले के आलाधिकारियों की निगरानी में विशेष अभियान चला कर प्रदूषण को रोकने के लिए सभी फैक्ट्री पर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कंट्रक्शन मटेरियल बेचने वाल विक्रेता की सघन चेकिंग करते हुए सभी को प्रदूषण नियंत्रण के लिए आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है.


प्रदूषण कम करने की कोशिश जारी


वहीं कंस्ट्रक्शन मैटेरियल बेचने वाले व्यापारियों को रोड़ी, बदरपुर जैसे मैटेरियल को ढक कर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. कंस्ट्रक्शन मैटेरियल ढक कर न रखने वाले व्यापारियों पर आदेश का अनुपालन न करने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना किया है. नियम का पालन न करने वाले कई लोगों पर अब तक जुर्माने की कार्यवाही की जा चुकी है. वहीं सभी नगर पालिकाओं की तरफ से लगातार सड़को पर पानी का छिड़काव ऐंटी स्मोग गन से किया जा रहा है.


जानकारी देते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी सपना श्रीवास्तव ने बताया कि खुर्जा और सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में सभी कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि डीजल जनरेटर नहीं चलाये, सीएनजी और पीएनजी के माध्यम से वह अपना काम कर सकते हैं. सड़क किनारे जितने भी उद्योग हैं वह सभी रोड़ों पर पानी का छिड़काव करेंगे जिससे उड़ने वाली धूल को काम किया जा सके. साथी प्रदूषण कम करने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं. हमारी टीमें लगातार प्रदूषण पर नजर बनाए हुए है.


ये भी पढ़ें: UP News: बस्ती में शराब माफिया से दरोगा की सांठगांठ..? नाराज सिपाही ने खोल दी थानेदार की पोल