यूपी के मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती रैली का आगाज होने जा रहा है. जहां पर राज्य के कई शहरों से अभ्यर्थी भाग लेने के लिए पहुंचेंगे. बता दें भारतीय सेना में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये बड़ा शानदार मौका है.
वहीं 22 अगस्त से 5 सितंबर तक मुज़फ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह भर्ती रैली चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम और नुमाइश ग्राउंड में होगी. जिसमें प्रदेश के इच्क्षुक अभ्यर्थी भाग लेने जा रहे हैं. जिसके लिए प्रशासन की तरफ से कई महत्वपूर्ण तैयारियां की जा चुकी हैं.
इन जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
ARO मेरठ द्वारा आयोजित इस रैली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिले अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर और शामली से लगभग 17 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे.
इस रैली में केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकेंगे जिन्होंने 30 जून से 10 जुलाई के बीच आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) पास किया है. फिलहाल भर्ती रैली को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां और सुरक्षा पूरी तरह से चाक चौबंद कर दी गई है.
इस तरह रहेगा भर्ती रैली का कार्यक्रम
इस रैली में 22 अगस्त को गौतमबुद्ध नगर, शामली (GD), 23 से 27 अगस्त को बिजनौर, बागपत, सहारनपुर, बुलन्दशहर (GD), 29 से 31 अगस्त तक अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, गाज़ियाबाद, हापुड़, मेरठ (GD) तो वहीं 1 से 2 सितंबर तक मेरठ, मुज़फ्फरनगर (GD), 3 सितंबर को सभी जिले के (टेक्निकल) और 4 से 5 सितंबर को सभी जिले के (ट्रेड्समैन व टेक्निकल) अभ्यर्थी हिस्सा लेंगें.
वहीं इस रैली में सभी अभ्यर्थियों को सभी मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे. सेना ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और उम्मीदवार किसी भी प्रकार के दलालों से बचें. वहीं इस भर्ती रैली के निदेशक कर्नल सत्यजीत ने कहा कि युवा पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ भाग लें और सेना में शामिल होकर देश की सेवा करें.