लखनऊ. हाथरस कांड को लेकर यूपी अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी हाथरस जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने इन दो बड़े अधिकारियों को हाथरस जाने का निर्देश दिया है. दोनों अधिकारी यहां पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि हाथरस कांड को लेकर योगी सरकार पर विपक्ष का चौतरफा दबाव है. विपक्षी दल सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.


विनीत जायसवाल हाथरस के नए एसपी
इससे पहले, हाथरस के एसपी विक्रांत वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी (CO) राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया है. विनीत जायसवाल हाथरस के नए एसपी होंगे. अभी वे शामली के एसपी हैं.



कांग्रेस ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा
उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने हाथरस कांड को लेकर ट्वीट कर निशाना साधा है. प्रियंका ने कहा कि कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा, "योगी आदित्यनाथ जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएं. मुख्यमंत्री जी अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें. देश देख रहा है. योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो."




पीड़िता के वीडियो ने उठाए पुलिस पर सवाल
वहीं, हाथरस कांड की पीड़िता का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में पीड़िता का बयान यूपी एडीजी के बयान से एकदम उलट हैं, जिसमें वो पीड़िता के साथ रेप की घटना से इनकार कर रहे हैं. इस वीडियो में पीड़िता कह रही है कि ''एक महीना पहले भी मेरा रेप करने की कोशिश की. तब मैं बच गई. रवि (आरोपी) फोन पर कह रहा था, कुछ हुआ नहीं. तब भाग गया था. उस दिन रेप हुआ. वही दोनों थे. बाकी सब मम्मी को देखकर भाग गए थे. थोड़ा होश था. मम्मी ने मुंह में पानी डाला पूछा क्या हुआ? रेप हुआ.


ये भी पढ़ें: