लखनऊ. हाथरस मामले में यूपी सरकार लगातार मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है. इस दुष्कर्म के मामले में पुलिस का बयान चौंकाने वाला है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का कहना है कि पीड़िता के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन पीड़िता के बयान का एक वीडियो सामने आया है, जो इस बयान पर सवाल उठा रहा है. इस वीडियो में पीड़िता साफतौर पर कह रही है कि मेरे साथ रेप हुआ है.


दुष्कर्म पीड़िता का पूरा बयान इस तरह है


इसे वीडियो में पीड़िता कह रही है कि ''एक महीना पहले भी मेरा रेप करने की कोशिश की. तब मैं बच गई. रवि (आरोपी) फोन पर कह रहा था, कुछ हुआ नहीं. तब भाग गया था. उस दिन रेप हुआ. वही दोनों थे. बाकी सब मम्मी को देखकर भाग गए थे. थोड़ा होश था. मम्मी ने मुंह में पानी डाला पूछा क्या हुआ? रेप हुआ.


एडीजी का बयान-नहीं हुआ था दुष्कर्म


इस बयान के बाद यूपी पुलिस सवालों के कटघरे में है, यही नहीं, एडीजी प्रशांत कुमार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुये कहा था कि रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. हाथरस दुष्कर्म पीड़िता के ये बयान यूपी पुलिस की विश्वसनीयता पर भी सलाविया निशान लगा रहा है.


ये भी पढ़ें.


हाथरस दुष्कर्म मामला: परिजनों के इंतजार में बिखरी हैं चिता की राख में अस्थियां, संगीनों के साये के चलते अब तक नहीं चुनी गईं