UP Roard Result 2023: बीते रोज घोषित हुए यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा (Intermediate Exam) के परिणाम में प्रदेश में पहला और सातवां स्थान पाकर बुन्देलखण्ड (Bundelkhand) के महोबा जनपद का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्रों को एसपी (SP) ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. जनपद का सम्मान बढ़ाने वाले दोनों ही छात्र सिविल सेवा (Civil Service) में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं.


शुभम को मिले सर्वाधिक अंक


देश के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक बुन्देलखण्ड के महोबा जिले के चरखारी कस्बे में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के इंटर के छात्र शुभ चपरा ने सर्वाधिक 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में पहला स्थान पाकर जिले का मान बढ़ाया है. शुभ चपरा ने 500 मे से 489 अंक प्राप्त किये हैं तो वहीं कॉलेज के ही एक अन्य छात्र पुष्पराज सिंह यादव ने प्रदेश में सातवां स्थान पाकर जनपदवासियों को गौरवान्वित किया है. ये दोनों ही छात्र सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहते है. जहां शुभ आईएएस बनना चाहता है तो पुष्पराज आईपीएस बनने की तमन्ना रखता है. दोनों ही छात्रों ने महोबा के मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया है.


सिविल सेवा में जाने का सपना 


पिछड़े इलाके के इन होनहारों की लगन और सामने आये रिजल्ट से प्रभावित पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने दोनों छात्रों और उनके परिवार को सम्मानित किया है.  दोनों ही छात्रों को कोतवाली पुलिस सम्मान के साथ एसपी कार्यालय लेकर पहुंची, जहां दोनों को पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर एसपी अपर्णा गुप्ता ने सम्मानित किया है. एसपी महोबा अपर्णा गुप्ता ने मेधावी छात्रों के परिजनों सहित पुलिस कार्यालय में पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया है. वहीं जनपद के सम्मान बढ़ाने वाले दोनों छात्र सिविल सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं. इस दौरान एसपी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद कर छात्रों को और कड़ी मेहनत से मनचाहा मुकाम पाने की शुभकामनायें दी. दोनों होनहार छात्र एसपी से सम्मानित होकर काफी उत्साहित नजर आए.


ये भी पढ़ें:- UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड में सफल स्टूडेंट्स को सीएम योगी ने दी बधाई, टॉपर्स को सरकार देगी बड़ा तोहफा