UP Board 10th, 12th Result 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की साल 2023 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है. मुख्यमंत्री ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों ने अपने कठिन परिश्रम और मेधा से इन परीक्षाओं के टॉपर के रूप में अपना नाम दर्ज किया है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को और जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा. प्रदेश के कुल 258 केंद्रों पर दसवीं की लगभग 1.86 करोड़ और 12वीं की 1.33 करोड़ मिलकर कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई. यह 18 से 31 मार्च के बीच पूरा हो गया.

10वीं के स्टूडेंट यहां रिजल्ट चेक करें- up10.abplive.com12वीं के स्टूडेंट यहां रिजल्ट चेक करें- up12.abplive.com

यहां चेक करें अपना रिजल्टबता दें कि यूपी बोर्ड ने कक्षा दसवीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट आज यानी 25 अप्रैल को दोपहर दो बजे जारी किए गए. दसवीं में 89.78 प्रतिशत छात्र छात्राएं पास हुए हैं जबकि 12वीं में 75.52 प्रतिशत छात्र छत्राएं पास हुए हैं. दसवीं में प्रियांशी तो 12वीं शुभ ने टॉप किया है. upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है. छात्र छात्राएं अपने रोल नंबर से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. पहली बार इतनी जल्दी परिणाम घोषित किया गया है. इसबार  83 प्रतिशत लड़कियां और 69 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए 27.5 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. 

Asad Ahmed: यूपी पुलिस ने रीक्रिएट किया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर का सीन, देखें वीडियो