✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

फिरोजाबाद: 25 फुट लंबी और 11 कुंतल वजन की कावड़ लेकर पहुंचे 21 कावड़िया, पुलिस ने ऐसे किया स्वागत

एबीपी यूपी डेस्क   |  26 Feb 2025 03:53 PM (IST)

UP News: महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को गंगाजल से जलाभिषेक करने के लिए आगरा जनपद के 60 से ज्यादा लोग 11 कुंतल वजन की कावड़ ले जा रहे हैं. ये नजारा फिरोजाबाद के टूंडला एटा मार्ग पर देखने को मिला.

फिरोजाबाद में कावड़ यात्रा

Firozabad News: महाशिवरात्रि का महा अभिषेक भगवान भोलेनाथ को गंगाजल से जलाभिषेक करने वाले उनके लाखों करोड़ों श्रद्धालु गंगा घाटों से कावड़ में गंगाजल लेकर अपने-अपने गांव और शहर पहुंच रहे हैं. लेकिन कुछ भक्त ऐसे हैं कि उनकी मनौती और कावड़ दोनों ही अनोखी हैं.

ऐसा ही एक नजारा फिरोजाबाद के टूंडला एटा मार्ग पर दिखाई दिया, जब कासगंज जनपद के सोरों जी स्थित लहरा घाट से 25 फुट लंबी और 15 फुट चौड़ी 11 कुंतल वजन की कावड़ जिस पर 11000 गंगाजल रखी गई थी. इसको लेकर 21 लोगों का दल अपने कंधों पर लेकर अपने गांव के वनखंडी महादेव पर गंगाजल से जलाभिषेक के लिए निकला तो चारों तरफ हर हर महादेव के जयकारों से माहौल महादेव मय हो गया.

महाशिवरात्रि पर भोलेबाबा का जलाभिषेक करते हैंआगरा जनपद के शमशाबाद के महुआ खेड़ा इलाके के रहने वाले प्रेमपाल बताते हैं कि उनके गांव में प्राचीन वनखंडी महादेव हैं. महादेव के जलाभिषेक के लिए वह हर वर्ष गंगा घाट से गंगाजल लेकर महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं. गांव की एक ही सामूहिक कावड़ लाई जाती है, इस कावड़ को लेने 60 से 80 लोग जाते हैं. जो बारी-बारी से अपने कंधों पर कावड़ लेकर गंगा घाट से निकलते हैं.

इस बार भी गांव से 61 लोगों का दल कावड़ लेने कासगंज के लहरा घाट पहुंचा. इस कावड़ को सनातन धर्म के प्रतीक के साथ-साथ राष्ट्रवाद के रंग में भी रंग गया था. कावड़ के तीन हिस्सों को केसरिया सफेद और हरे रंग से सजाया गया था. कावड़ पर धार्मिक ध्वज के साथ-साथ राष्ट्रध्वज भी लगाए गए थे. तीन हिस्सों में बनी इस कावड़ में 21 लोग, सात सात लोगों की तीन टोलियां बनाकर कावड़ लेकर चल रहे थे . इन लोगों के साथ बड़ी तादाद में अन्य साथी आगे और पीछे चल रहे थे.

कावड़ियों के लिए प्रशासनिक व्यवस्था रहीं दुरुस्तफिरोजाबाद जनपद सीमा में प्रवेश करते ही कावड़ को फिरोजाबाद पुलिस के रजावली थाना पुलिस ने कावड़ की अगुवाई करते हुए इसे पचोखरा पुलिस को सौंपा और इसके बाद पचोकरा थाना पुलिस से टूंडला थाना पुलिस ने कावड़ को आगरा जनपद की सीमा में एस्कॉर्ट करते हुए प्रवेश कराया.

गंगा घाटों से कावड़ लेकर आ रहे कावड़ यात्रियों का फिरोजाबाद पुलिस ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. शिकोहाबाद एटा मार्ग से कावड़ लेकर पहुंच रहे कांवड़ियों का अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया और अन्य पुलिसकर्मियों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया. इस स्वागत को देखकर भगवान भोलेनाथ के भक्त बेहद प्रसन्न दिखाई दिए.

(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- 'ऐसे आयोजन का मॉडल पहले कभी नहीं दिखा..', महाकुंभ संपन्न होने पर बोले डीजीपी प्रशांत कुमार

Published at: 26 Feb 2025 03:50 PM (IST)
Tags: Firozabad UP News MAHASHIVRATRI
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • फिरोजाबाद: 25 फुट लंबी और 11 कुंतल वजन की कावड़ लेकर पहुंचे 21 कावड़िया, पुलिस ने ऐसे किया स्वागत
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.