उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को बीते दिनों रायबरेली में एक युवक ने थप्पड़ मारा था. स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को इनाम दिया गया, पूर्व मंत्री को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को 11 लाख रुपये का चेक दिया गया है.
सलोन थाना क्षेत्र के आशीष तिवारी ने यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले युवक रोहित द्विवेदी को 11 लाख का चेक दिया है. साथ ही कहा उसे जूता मारने वालों को वह 21 लाख रुपये देंगे. आशीष तिवारी ने कहा सनातन धर्म का अपमान नहीं बर्दाश्त किया जाएगा. हालांकि चेक में ओवरराइटिंग होने से भुगतान न होने की भी बात कही जा रही है.
ये था पूरा मामला
आपको बता दें, यह मामला बीते 6 अगस्त 2025 का है, यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रायबरेली के सिविल लाइन इलाके में पहुंचे थे, स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा था. पूर्व मंत्री जब पहुंचे तो समर्थकों ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसी दौरान एक युवक पीछे से आया और उसने उनके सिर पर पीछे से मारा.
बताया गया कि, इस दौरान पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक भी वहां बड़ी संख्या में मौजूद थे, स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने युवक को पकड़ का पिटाई कर दी. पुलिस भीड़ से युवक को छुड़ाकर अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है ये युवक अपने साथी के साथ आया था. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य योगी सरकार में गुंडाराज व ठाकुरों को छूट देने का आरोप लगाया.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "उत्तर प्रदेश का जंगलराज आज सबके सिर पर चढ़कर बोल रहा है, जब पुलिस की मौजूदगी में ये सब हो रहा है तो जहां पुलिस नहीं है वहां क्या होता होगा?"
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा मानसून सत्र में हंगामे के आसार, विपक्ष ने एक दिन पहले ही दिखाए तेवर