Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने स्कूल जा रही दो छात्राओं के अपहरण (Kidnap) का प्रयास किया लेकिन छात्राओं के शोर मचाने और पुलिस (Unnao Police) के आ जाने से एक बड़ी घटना होने से बच गई. इस घटना के बाद दोनों छात्राओं और उनके परिजनों में डर का माहौल है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह से उन्नाव में अपराध चरम पर है. यहां अपराधियों के मन से  पुलिस का भय खत्म होता जा रहा है. 


जबरन कार में बैठाने लगा
उन्नाव के लोग आए दिन हो रही घटनाओं से डरे हुए हैं. वहीं अपराधी बेखौफ होकर लगातार घटनाओं को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. शनिवार को स्कूल जा रही दो छात्राओं को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित भिखारीपुर रूल्ल गांव के पास कार सवार युवक जबरन कार में अगवा करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान पीछे से आ रही पुलिस ने दोनों लड़कियों को अपराधियों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस उस युवक को हिरासत में लेकर उसकी कार समेत कोतवाली ले आई है. 


पकड़कर किया गया बंद
वहीं मीडिया से बात करते हुए लड़कियों के परिजन राहुल ने बताया कि, आज सुबह उसकी बहन स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में एक कार आकर रुकी. उसकी बहन के साथ गांव की एक और लड़की थी. कार सवार युवक ने दोनों लड़कियों को कार में खींचने की कोशिश की और गलत हरकत करने लगा. मौके से गुजर रही पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली में बंद किया है. इस पूरी घटना पर दोनों पीड़ित लड़कियों ने मीडिया को भी आपबीती सुनाई.


वहीं मीडिया से बात करते हुए बांगरमऊ सीओ पंकज सिंह ने बताया कि, आज पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लड़कियों के साथ एक कार सवार युवक ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की है. इसपर युवक को कार समेत पकड़कर थाने ले आया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.


Rampur Bypoll: आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद आई जया प्रदा की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?