Unnao News: सड़क पर लापरवाही से आए दिन हादसे होने के बावजूद युवा स्टंटबाजी से बाज नहीं आ रहे. शनिवार (1 जुलाई) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में बाइक पर सात युवक सवार होकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, उन्नाव पुलिस की मीडिया सेल ने संज्ञान लिया है. जिसके बाद यातायात पुलिस ने बाइक नम्बर के आधार पर, सोलह हजार रुपये का चालान किया है. 


उन्नाव ट्रैफिक पुलिस ने इस खतरनाक फोटो वीडियो की जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी है. वीडियो में दिख रहे गाड़ी नंबर के आधार पर 16 हजार रुपये के चालन का नोटिस स्टंटबाज के घर भेज दिया. यातायात नियमों को लेकर उन्नाव में हर रोज तरह-तरह के पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, और लोगों को जागरूक किया जाता है. बिना हेलमेट बाइक से यात्रा न करें, और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें. बावजूद सोशल मीडिया शोहरत हासिल करने के चक्कर में किशोर और युवा स्टंटबाजी करते हुए अपने साथ दूसरों की जान जोखिम डालते हैं. 


एक बाइक पर 7 युवक कर रहे थे स्टंटबाजी


इसी तरह की एक वीडियो सोशल मीडिय पर जमकर वायरल हो रही थी, जिसमें एक ही बाइक पर सात लोग स्टंट करते हुए दिखाई पड़ रहे थे. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुले आम प्रशान को चैलेंज किया. स्टंटबाज युवक ने इसकी वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. पुलिस ने वीडियो की शिनाख्त कर आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए भारी भरकम चालान भेज दिया.


पुलिस का क्या है कहना?


इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर यातायात प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्नाव पुलिस को एक वीडियो मिला है. जिसमें एक ही बाइक पर बैठकर 7 लोग स्टंट कर रहे थे, जैसे ही इसकी जानकारी हुई तत्काल हम लोग एक्टिव हुए RTO के माध्यम से बाइक की जानकारी इकट्ठा की गई. गाड़ी का नंबर यूपी 35 BE 9825 है. इस पर एमवी एक्ट के तहत चालान करते हुए 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस बारे में संबंधित थाने को बता दिया गया है कि इसके जो मालिक है उनको बुलाकर गंभीरता से जांच कर अन्य विधिक कार्रवाई की जाए.


ये भी पढ़ें: UP News: 'चंद्रशेखर आजाद हमारे मित्र', डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भीम आर्मी चीफ को सुरक्षा देने का किया वादा