Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस परिवार के बच्चों को अब इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स सीखने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. वामा सारथी वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से मुफ्त में बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग सिखाई जाएगी. इसकी शुरुआत उन्नाव पुलिस लाइन से की गई. एक शिक्षिका ने छात्र छात्राओं को अंग्रेजी लिखने और बोलने की जानकारी दी. उनका कहना है कि इससे छात्र अब कुछ दिनों बद अंग्रेजी में बात करेंगे.
उन्नाव पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन उन्नाव में वामा सारथी उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोशियन के तत्वाधान में शासन के अनुसार पुलिस लाइन में रहने वाले आवासीय पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की निशुल्क कक्षाएं पुलिस लाइन परिसर में शुरू की गई. जिसमें पुलिस लाइन में रहने वाले सभी छात्र-छात्राएं इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स सीखेंगे.
बच्चों को सीखाई जा रही इंग्लिश
अंग्रेजी विषय की टीचर रागनी ने सभी को इंग्लिश की महत्ता के बारे में समझाया और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की कक्षाओं की शुरुआत की. जिसमें छात्र, छात्राओं और आवासीय लोगों ने रूचि दिखाई. कार्यक्रम में परिवार कल्याण से महिला मुख्य आरक्षी सुरेखा शर्मा, महिला मुख्य आरक्षी संगीता वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल राशिद, वामा सारथी कोऑर्डिनेटर डॉ आशीष श्रीवास्तव का पूरा सहयोग रहा.
कमजोर बच्चों पर रखा जाएगा विशेष ध्यान
पुलिस लाइन परिसर में शुरू हुई इंग्लिश स्पीकिंग की क्लास को लेकर को सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि जिन पुलिस कर्मियों के बच्चे अंग्रेजी के विषय में कमजोर हैं. उन बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे कि वह अंग्रेजी विषय को मजबूत कर सकें और अपना फ्यूचर बना सकें. किसी भी छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंःGhosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव की वोटिंग से पहले शिवपाल यादव का बड़ा दावा, ओम प्रकाश राजभर पर कसा तंज