Mission Shakti in Unnao: यूपी के उन्नाव में 'मिशन शक्ति' को लेकर जिले में हर रोज नए-नए कार्यक्रम कर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. इसको लेकर आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर उन्नाव में सभी थानों की कमान बेटियों के हाथों में सौंपी गयी. जंहा प्रभारी के तौर पर उन्होंने थाने पहुंचे फरियादियों की समस्या सुन त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए.


उन्नाव में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर पुलिस थानों में 15 से 18 साल की छात्राओं को एक दिन के लिए थानेदार बनाया गया. जिन्होंने पीड़ितों की न्याय की गुहार सुन तुरंत कार्रवाई की. यहीं नहीं लापरवाह पुलिस कर्मियों को फटकार भी लगाई. उन्नाव में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर छात्राओं को एक दिन का थानेदार बनाया गया था. इस दौरान छात्राओं ने थाने में आए पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर संबंधित हल्का इंचार्ज को निष्तारण के आदेश दिए.


छात्रओं को बताई गई पुलिस की कार्यशैली


इसके साथ ही उन्होंने थाने के हवालात, रिकार्ड रूम, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, शस्त्रगृह का निरीक्षण किया. इस दौरान थाने में समस्त पुलिस कर्मियों ने अपना परिचय देते हुए कामकाज के बारे में बताया. सीओ ने सबसे पहले प्रतीक्षा को दरोगा से लेकर डीजीपी तक के कार्यप्रणाली के बारे में बताया. इसके बाद वह कार्यालय में जाकर रिकार्ड रूम के अलावा रजिस्टर के बारे में भी जानकारी हासिल करने के साथ ही वायरलेस सेट के बारे में भी जानकारी हासिल की.


बेटियों ने संभाली थानों की कमान


एसपी के सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में 'मिशन शक्ति' के तहत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जनपद के थानों की कमान बेटियों के हाथ में सौंपी गई थी. बेटियां थाना प्रभारी के तौर पर जन समस्याओं को सुनकर उनके तत्परता से निदान हेतु संबंधित को आदेशित कर रही हैं. थाना अभिलेखों का अवलोकन सहित प्रभारी के समस्त दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर रही हैं. 


छात्राओं में दिखा आत्मविश्वास


कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी कार्यालय पुरवा में उम्मे आइमा, क्षेत्राधिकारी कार्यालय बीघापुर में तनु सिंह, थाना कोतवाली सदर और महिला थाना में आस्था श्रीवास्तव, थाना मौरावां में कसक चौधरी, थाना असोहा में मिथिलेश अग्निहोत्री, थाना आसीवन में अंजली, थाना अचलगंज में सौंदर्या मिश्रा, थाना बीघापुर में प्रतीक्षा, थाना अजगैन में मांसी चौधरी, थाना गंगाघाट में श्वेता चंद्रा, थाना बांगरमऊ में श्रेया, थाना सोहरामऊ में उमाकान्ती आदि ने आज एक घण्टे के लिए थाना प्रभारी की कुर्सी संभाली. इस अनूठी पहल से जहां एक तरफ क्षेत्रीय बेटियां आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही हैं वही महिलाओं में विधिक जागरूकता का प्रसार भी हो रहा है. कार्यक्रम में समन्वयन में डॉ आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति का विशेष सहयोग रहा.


यह भी पढ़ेंः UP News: यूपी के इस शहर में होती है रावण की पूजा, ढोल नगाड़ों की थाप पर निकाली जाती है शोभायात्रा