UP Politics: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का एक बड़ा बयान सामने आया है. साक्षी महाराज ने कहा है की 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम जी को आने दीजिए, फिर धनुष में बाण चढ़ाकर सबको ठीक कर देंगे. सांसद साक्षी ने कहा की सोनिया गांधी जी अयोध्या आती हैं और प्रभु श्री राम से अपने अपराधों और कांग्रेस के अपराधों की क्षमा मांगती है तो अच्छी बात है. सांसद साक्षी महाराज ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा की यह कोई गठबंधन नहीं है, यह ठगबंधन है. ये अपने आप को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं.


बीजेपी सांसद साक्षी महाराज अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं, साक्षी महाराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि 22 तारीख को हमारे प्रभु श्री राम का विराजमान होने दीजिए फिर धनुष पर बाण चढ़ाकर सबको ठीक करेंगे. उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी अयोध्या आने की सलाह दी.साक्षी महाराज ने कहा कि सोनिया गांधी अयोध्या आती हैं और प्रभु श्री राम से अपने अपराधों और कांग्रेस के अपराधों की क्षमा मांगती है तो अच्छी बात है.


'इंडिया गठबंधन नहीं, ठग बंधन है'
साक्षी महाराज ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा की यह कोई गठबंधन नहीं है, यह ठगबंधन है. ये अपने आप को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. सांसद साक्षी महाराज ने दावा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्र की चोरी करने वाले, भ्रष्टाचार करने वालों से एक-एक रुपया वसूला जाएगा, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. चाहें वे बंगाल के हों, या बिहार के हों. ये मोदी जी, मोदी सरकार का खौफ है कि ये लोग डरकर इकट्ठा हो गए हैं.


पूरी दुनिया की अयोध्या पर होगी नजर
हिंदुओं के आराध्य प्रभु श्रीराम जी की अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, रामलला शुभ समय में मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश की सभी बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है. सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं को इसके लिए आमंत्रित किया गया है.


ये भी पढ़ें: Yogi Cabinet Meetting: यूपी में जल्द जारी होगी ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी, योगी सरकार ने तैयार किया ड्राफ्ट, जानें क्या है विशेषता